पंप मालिक ने दलित को धमकाया: भाजपा नेत्री बनी सिटी मजिस्टेट

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पेट्रोल पंप मालिक आदि लोगों ने मकान खाली कराने के लिए दलित को धमकाया है। इस दौरान स्वयं को सिटी मजिस्टेट बताने वाली भाजपा नेत्री की पोल खुल गई है। नगर के मोहल्ला गढ़ी जदीद, सुनहरी मस्जिद निवासी दिनेश जाटव पुत्र स्व० ऋषि पाल निवासी ने आज कोतवाली में शिकायती पर देकर पुलिस को अवगत कराया कि मेरे मकान पर आये दिन कुछ लोग विवाद करते रहते है। उसके परिवारीजनों को जान माल का भय दिखाकर तथा षड्यन्त्र पूर्वक मकान से निकालने का प्रयास करते रहते है।

इन्हीं मलिन मन्तव्यों की पूर्ति हेतु कल शाम करीब 5.10 बजे मेरे घर एक अज्ञात महिला व उसके साथ आफताब हुसैन, मुन्ना पेट्रोल पम्प बाले, निवासी घेर शामू खां, ठण्डी सड़क, पप्पन मियां निवासी चिलपुरा व दो अज्ञात व्यक्ति स्कूटी नंबर यूपी 76 एएल/ 1315 व बुलेट मोटर साइकिल से आये। मेरे घर के बाहर खड़े होकर जोर जोर से गंदी गंदी जातिसूचक गालियां देकर मुझे बुलाया। धमकाते हुए उक्त महिला ने कहा कि मैं सिटी मजिस्ट्रेट हूं तुम अवैध रूप से इस मकान में रह रहे हो, चुपचाप मकान खाली करके चले जाओ, वर्ना तुम लोगों का कहीं पता नहीं चलेगा।

जब उक्त लोगों से उनके बारे में जानकारी चाही तो वह लोग आगबबूला हो गये। मुझको धमकी दी कि सात दिन के अन्दर मकान खाली नही करोगे तो अपनी जान से हाथ धो बैठोंगे। शोर शराबे पर पास पड़ोस के लोग आ गये, तभी उक्त लोग मुझे को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। उक्त घटना की सीसीटीवी फुटेज पड़ोस में लगे कैमरें में रिकॉर्ड हो गयी है। प्रार्थी ने घटना की सूचना चौकी पर दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुयी। ऐसी स्थिति में उक्त लोगों के विरूद्ध मुकदमा कायम कर कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।

मैने उक्त घटना की जानकारी आज नगर मजिस्ट्रेट को कार्यालय में करीब 12 बजे दी। वहां पर उक्त महिला आ गयी और नगर मजिस्ट्रेट के सामने ही धमकाने लगी। ऐसी स्थिति में मुकदमा कायम कर कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।
दलित दिनेश ने यह जानकारी देते हुए एचडी न्यूज़ को बताया कि मैं कर पीडिया से बाहर रहता हूं नीचे मेरी पंचर की दुकान है ऊपर कमरे का निर्माण कर रहा हूं। पंप वाले मुन्ना ने मेरी नगर में मजिस्टेट से अवैध निर्माण की शिकायत की है। पुलिस से नोटिस मिलने पर मैंने नगर मजिस्ट्रेट को अवगत करा दिया है की थोड़ी जगह का नक्शा पास नहीं हो सकता है।

दिनेश ने बताया कि उक्त महिला ने सिटी में मजिस्टेट को स्वयं को भाजपा नेता बताया है। जब नगर मजिस्ट्रेट ने महिला को पकड़वाने का प्रयास किया तो वह तुरंत ही वहां से चली गई।

error: Content is protected !!