एसपी ने क्षतिग्रस्त मजार का जायजा लिया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली कायमगंज के ग्राम शिवरई मठ स्थित प्राचीन खान बहादुर की मजार को क्षतिग्रस्त किए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। गांव के खुशबू खां ने मीडिया को बताया कि बीती रात 8 बजे गांव के ही खड़क सिंह ने मजार की लोहे की जालियों को तोड़कर हथौड़े मारकर मजार के टाइल्स तोड़ दिए। खड़क सिंह ने मजार को क्षतिग्रस्त ग्रस्त करने के बाद इस बात की जानकारी गांव के कोटेदार पप्पू को दी है।

उन्होंने बताया की सूचना दिए जाने पर सुबह पुलिस ने मजार स्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस खड़क सिंह के न मिलने पर उसकी पत्नी को पकड़ ले गई। पुलिस पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने आज सायं क्षतिग्रस्त खान बहादुर की मजार स्थल का जायजा लिया। उन्होंने मजार को क्षतिग्रस्त ग्रस्त किए जाने की जानकारी लेने के बाद पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी कि मजार को क्षतिग्रस्त ग्रस्त करने वाले को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाए।

इससे पूर्व सीओ ने मीडिया को बताया कि गांव के ही नशेड़ी खड़क सिंह ने मजार की जालियों को तोड़कर टाइल्स क्षतिग्रस्त किए हैं मजार का निर्माण कराया जा रहा है।

error: Content is protected !!