फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) प्रेमी से शादी न हो पाने से हताश बिहारी युवती उर्मिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। थाना मऊदरवाजा के ग्राम रामनगर आमिलपुर निवासी धर्मेंद्र शाक्य की 24 वर्षीय पत्नी उर्मिला रात करीब 10 बजे दो मंजिले कमरे में पंखे के हुक में रस्सी का फंदा डालकर लटक गई। धर्मेंद्र नीचे वाले कमरे में लेटा था उर्मिला को कमरे में न देख कर रात में ऊपर वाले कमरे में गया।
वहां उर्मिला को फांसी पर लटकता देख कर भौचक्का रह गया। परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी हलका इंचार्ज शंकरानंद ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया गया कि धर्मेंद्र का विवाह नहीं हो रहा था उसने 50 हजार रुपए देकर बिहार प्रांत के पटना में रहने वाली उर्मिला से गुरुगांव देवी मंदिर में 8 माह पूर्व ही विवाह किया था। मोहल्ला बीबीगंज में रहने वाली रूबी ने अपने मामा की बेटी उर्मिला का विवाह कराया था।
उर्मिला को उसके परिवार वाले लेकर आए थे उर्मिला के मर जाने पर रूबी ने परिजनों को बताया उर्मिला पटना में एक युवक से प्रेम करती थी। उसी के साथ शादी न हो पाने के गम में शायद फांसी लगा ली है।