घटतौली करते पकड़े गए मनचंदा स्वीट्स, हाथरस मिष्ठान भंडार एवं उदय स्वीट्स विक्रेता

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नाप तौल विभाग के विशेष अभियान के दौरान करीब आधा दर्जन दुकानदार घटतौली करते पकड़े गए। टीम के सदस्य किराना बाजार स्थित मनचंदा स्वीट्स एंड फूड्स, हाथरस मिष्ठान भंडार एवं उदय सुवीट्स तथा पल्ला बाजार स्थित बाबा मिष्ठान भंडार की दुकान पर गए। सभी दुकानदारों से एक एक किलो मिठाई का टेस्ट परचेज किया गया।

तभी 1 किलो पर 70 ग्राम से लेकर 90 ग्राम तक मिठाई कम पाई गई। मनचंदा स्वीट्स के यहां 1 किलो में 70 ग्राम हाथरस मिष्ठान मिष्ठान भंडार के यहां 1 किलो में 80 ग्राम उदय स्वीट्स के यहां 1 किलो में 70 ग्राम एवं बाबा मिस्ठान भंडार के यहां 1 किलो में 90 ग्राम मिठाई कम पाई गई। टीम ने बीते दिनों कायमगंज कंपिल रोड प्रेम नगर स्थित श्याम जी स्वीट्स एवं सीपी विद्या निकेतन के सामने चौधरी मिष्ठान भंडार से 1-1 किलो किलो मिठाई की खरीदारी की थी।

दोनों दुकानों पर 70,-70 ग्राम मिठाई कम पाई गई। अभियान के दौरान कंपिल रोड स्थित किराना विक्रेता की दुकान पर 5 किलोग्राम के आटा के पैकेट पर एमआरपी एवं पैकिंग तिथि का अंकन न पाए जाने पर भी मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य मिठाई विक्रेता की दुकान एवं ब्लाक शमशाबाद के ग्राम नीवलपुर के उचित दर विक्रेता की दुकान पर नाप तौल उपकरणों का सत्यापन प्रमाण पत्र मौके पर न पाए जाने पर भी शिकायत दर्ज की गई।

माप विज्ञान के वरिष्ठ निरीक्षक ने बताया कि सभी घटतौली करने वाले मिठाई विक्रेताओं के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। दुकानदारों को भविष्य में सही मात्रा में तौल करने की हिदायत दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!