फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) सैनिक सचिन कुमार ने लाखों रुपए की ठगी करने वाले अधिवक्ता व उनके साथियों के विरुद्ध ठगी का केस दर्ज कराया है। थाना मऊ दरवाजा पुलिस ने थाना शमशाबाद के ग्राम कुइयांखेड़ा निवासी सचिन कुमार पुत्र प्रेमचंद की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रिपोर्ट में तहसील सदर के अधिवक्ता ध्रुव सक्सेना कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम मसेनी निवासी अजय पुत्र किशनलाल एवं कथित गिरीश चंद को आरोपी बनाया है।
सचिन पैरामिलिट्री फोर्स असम राइफल में सेवारत हैं कोविड के दौरान अजय ने सचिन को कटरी सोता बहादुरपुर ले जाकर एक खेत दिखाया। अजय ने इंतखाब दिखाते हुए सचिन को बताया कि यह के भगुअआ नगला निवासी गिरीश चंद पुत्र सुंदरलाल का है। सचिन ने इसी खेत को खरीदने के लिए 4.50 लाख में सौदा कर लिया और कई बार में अजय को 4.30 लाख दे दिए।
सचिन ने 16 अप्रैल 2021 को तहसील सदर में गिरीश चंद से जमीन का बैनामा करा लिया और बकाया 20 हजार रुपए अजय को दे दिए। अजय ने तय शर्त के मुताबिक तहसील सदर के अधिवक्ता ध्रुव सक्सेना से बैनामा लिखवाया। ध्रुव ने फर्जी बैनिमें में मोहल्ला बजरिया हाता पीर अली निवासी अपने मुंशी राजीव श्रीवास्तव पुत्र राम अवतार एवं सचिन के भाई नंदलाल को गवाह बनाया।
सचिन ने अजय से खेत पर कब्जा करवाने को कहा तो वह टालमटोल करता रहा कि अभी खेत में फसल खड़ी है। एक साल बाद छुट्टी पर आने पर सचिव खेत को जुताने के लिए गया तो वहां खेत मालिक गिरीश चंद दूसरे व्यक्ति ने खेत पर कब्जा करने से रोक दिया। तब सचिन को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है सचिन ने अजय से फर्जी गिरीश चंद के नाम पता के बारे में जानकारी की तो उसने पता बताने से मना कर दिया।
वादा करने के बाद फूटी कौड़ी वापस नहीं की है सचिन ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि एडवोकेट ध्रुव सक्सेना का पूर्व अपराधिक इतिहास भी है। पुलिस ने अपराध संख्या 340/ 22 धारा 420 467 468 व 471 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
कायमगंज का युवक मरा
कोतवाली कायमगंज के ग्राम ममापुर निवासी मनीराम के 28 वर्षीय पुत्र मैकू की हादसे में मौत हो गई। मैकू देर शाम स्कूटी से जा रहा था जब वह थाना कमालगंज के ग्राम उबरीखेड़ा रजीपुर गुमटी के निकट से गुजर रहा था उसी समय उस स्कूटी की टेंपो से टक्कर हो गई। गंभीर घायल मैकू को लोहिया अस्पताल भेजा गया वहां उसकी मौत हो गई।