फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) रंजिश के कारण दबंगों ने युवक कौशल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके से भागने वाले एख हमलावर को पकड़ लिया है जिससे एसपी ने पूछताछ की है। कौशल कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम निनौआ निवासी रामजीत का 28 वर्षीय पुत्र था। कौशल के भाई अरविंद उर्फ विपिन कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
घटना के मुताबिक कौशल आज दिन के 2.30 बजे अपने दोस्त अर्जुन वर्मा पुत्र भगवंत प्रसाद नलकूप कॉलोनी धंसुआ निवासी, शनी पाल पुत्र किशन पाल उर्फ पिंटू ग्राम बिजाधरपुर निवासी, रहीस राहुल शाक्य, नितिन गौतम रजत पाल के साथ नाला बघार स्थित मित्र मानिक शाक्य निवासी पफियापुर के होटल पर जा रहे थे। रास्ते में धंसुआ निवासी विशाल उर्फ लड्डू पुत्र पप्पू, आजाद नगर कुटरा निवासी रजत मिश्रा उर्फ राजा, नगला नैन निवासी आकाश ठाकुर पुत्र लाखन सिंह तीन साथियों के साथ अपनी गाड़ी से आए।
जिन्होंने कौशलेंद्र व उसके साथियों को गाली गलौज किया जब तक वह लोग कुछ समझ पाते तभी सभी ने नाजायज असलहों से फायरिंग शुरू की। और यह कहा तूने मेरी शिकायत की है आज किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। यह कहकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई घातक गोली लगने से कौशलेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग से इलाके में भगदड़ मच कर सनसनी फैल गई भयभीत ई लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी।
हमलावर फायरिंग करते हुए अपने वाहन को लेकर भाग गए एक हमलावर को ग्राम अजमतपुर की ओर भागते देखा गया। सूचना मिलने पर मेडिकल चौकी इंचार्ज नितिन यादव जसमई चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश उपाध्याय थाना प्रभारी सीओ एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा मौके पर पहुंचे। एसपी ने मामले की जांच पड़ताल की शव को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। बताया गया कि मेडिकल चौकी इंचार्ज नितिन यादव ने पीछा कर एक हमलावर को ग्राम अजमतपुर से पकड़ लिया है जिससे पुलिस अधीक्षक ने थाने में व्यापक पूछताछ की।
चर्चा है कि गोली लगने पर कौशल ने थाने के सिपाही ललित को गोली लगने की जानकारी दी थी जिससे पुलिस तुरंत ही सक्रिय हो गई और एक हमलावर पकड़ा गया। हमलावरों ने पुलिस को अपने सभी साथियों के नाम बताए हैं घटनास्थल नाला बघार से ग्राम गढ़िया मार्ग की ओर चकरोड के नुक्कड़ का है।
बताया गया कि कौशल कठेरिया की से सेंट्रल जेल चौराहे पर फोटोग्राफी की दुकान है। ग्राम पंचायत ढिलावल के प्रधान रजनेश उर्फ मोनू कठेरिया घटनास्थल पर मौजूद रहे।