फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) थाने के निकट कान का कुंडल नोचे जाने के कारण युवती पूजा घायल हो गयी। पूजा जनपद शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर के ग्राम बैरिया निवासी पप्पू शाक्य की पत्नी है। पूजा राजेपुर मायके मैं भाई को राखी बांध कर बीती रात पति के साथ बाइक द्वारा घर जा रही थी। जब पप्पू कीबाइक थाना अमृतपुर थाने के निकट से गुजर रही थी उसी समय पीछे बाइक से आए युवकों ने चलती बाइक से ही पूजा के कान का कुंडल खींच लिया।
कान फट जाने से पूजा घायल हो गयी इसी दौरान पप्पू की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई से पप्पू को भी चोट लगी। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हत्यारा गोलू राजपूत गिरफ्तार
थाना मऊदरवाजा पुलिस ने मोहल्ला तकिया नसरत शाह निवासी स्वर्गीय ईश्वर दयाल राजपूत के पुत्र अजीत उर्फ गोलू राजपूत को 315 बोर तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज सायं गोलू का चालान कर दिया गोलू का भाई रुमाल सिंह राजपूत किन्नर सुनीता बन गया है।
मालूम हो कि बीते दिन नाला बघार के निकट दिन के करीब 2.30 बजे गोली मारकर निनौआ निवासी कौशलेंद्र कठेरिया की हत्या कर दी गई थी। घटनास्थल से गोलू को अजमतपुर की ओर भागते देखा गया था बताया गया कि गोलू अजमतपुर क्षेत्र में मक्के के खेत में छिप गया था। जिसको कुछ देर बाद ही पुलिस ने पकड़ लिया था एसओजी टीम ने भी एक हमलावर विशाल उर्फ लड्डू को पकड़ लिया है।