भाकियू की समस्याओं को दूर कराने की चेतावनी

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) अखंड प्रदेश की भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को दूर कराने के लिए जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया है। एक पखवाड़े में समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी डीएम को दी गई है। सात सूत्रीय ज्ञापन में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि लोहिया अस्पताल में टोकन व्यवस्था को समाप्त किया जाये ताकि बुजुर्ग व अन्य गम्भीर मरीज को दिखाने में असुविधा न हो।

गलत स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को अधिक विद्युत बिल का भुगतान करना पड़ रहा है उनको जाये। सातनपुर मण्डी रोड के किनारे आज तक फुटपाथ का निर्माण नही किया गया है। जिससे लोगों को बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। सातनपुर भोपत कोठा मुर्गी फार्म के व घारमपुर के रास्ते पर अबैध दरवाजा लगाकर सार्वजनिक रास्ता बन्द कर दिया गया हैं, उनको खुलवाया जाये। पेट्रोल पंप वाले एथोनाल मिलाकर पेट्रोल बेच रहे हैं, एथोनाल काफी सस्ता होने के बावजूद पेट्रोल में मिलाकर पेट्रोल के रेट में बेचा जा रहा है।

जिससे कि किसानों के ट्रेक्टर के इंजन व सिचाई वाले इंजन भी खराब हो रहे हैं। ऐसे पेट्रोल पम्प मालिकों के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही की जाये।
तहसील अमृतपुर का सबसे भ्रष्ट लेखपाल पवन यादव व अमित शुक्ला काफी समय से एक ही स्थान पर तैनात हैं जनहित में उसे हटाना अति आवश्यक है। अमित के पास ग्राम दलिया बिलालपुर कोलकाता आदि एवं पवन यादव के पास ग्राम पंचायत भरका सलेमपुर कनकपुर बदनपुर का चार्ज है।

तहसील कायमगंज की ग्रामसभा कला खेल में खाता नंबर 1672 सुरक्षित आबादी पर रंगी खां का पुराना कच्चा मकान बना था उसी जगह पर परिजन इकरा खान लगभग 2 महीने से पक्का मकान बना रही थी। मकान बन जाने के बाद लेन्टर पड़ने के समय विपक्षी खाता नंबर 1676 के रूखसार, आशु, शहरोज, फैसल आदि गाली गलौज व मारपीट करते हैं जबकि मकान का खातेदार से 1676 के लोगों से कोई लेना देना नहीं है।

इकरा खान का तत्काल लेन्टर डलवाया जाये। प्राईमरी व जूनियर हाईस्कूल के छात्रों के आधार कार्ड के नामों में संशोधन का कोई विकल्प नहीं है। नाम संशोधित के लिये स्कूल प्रमाण पत्र को मान्य किया जाये। तहसील कायमगंज ग्राम सभा झब्बूपुर के मजरा लदूर नगर में दयाराम के घर से राजेन्द्र सिंह के घर तक एक फेस पतली केविल पडी है। इस दूरी के बीच में लगभग 40-50 घरेलू कनेक्शन है. आये दिन केविल टूटने के कारण ग्रामवासियों की जन हानि व धन हानि का खतरा है। कई बार बड़े हादसे होते-होते बचे है।

इसके सम्बन्ध में कई वार ज्ञापन व प्रार्थना पत्र दिये गये है लेकिन अभी तक नई और मोटी बंच केविल नहीं डलवाई गयी है। तहसील कायमगंज के ग्राम चुलारा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र स्व० राम प्रकाश अपनी पैत्रिक जमीन की विरासत हेतु आवेदन 30. 05.2024 को किया था। कानून-गो विजय द्वारा प्रदीप से रूपयों की मांग की गयी रूपये न मिलने पर कानून-गो विजय द्वारा विरासत को जानबूझकर विवादित कर दिया गया। जब कि लेखपाल द्वारा उपरोक्त विरासत पर सहमति की रिपोर्ट लगाई गयी है। कानून-गो विजय पाल को निलम्बित कर तत्काल विरासत चढ़वाई जाये।

एक अन्य ज्ञापन में मुख्यमंत्री से हाईवे का शीघ्र ही पूर्ण निर्माण कराने एवं गंगा पार क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों को फसलों का बीमा दिलाए जाने की मांग की गई। आंदोलन के दौरान समय प्रमुख प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी, राष्ट्रीय महासचिव राजेश दीक्षित उर्फ बबलू, प्रदेश सचिव भानु वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता छन्नू प्रधान, जिला महासचिव रवि शुक्ला, जिला मंत्री मोहित खन्ना, अमित त्रिपाठी, पूरन सिंह, गिरीश चंद्र शाक्य, राजवीर सिंह, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इकरा खान, शांति देवी, मुन्नी देवी, आशा राजपूत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

किसानों ने डीएम कार्यालय के बाहर जोरदार हंगामा मचाया। इस दौरान किसान यूनियन अखंड प्रदेश जिंदाबाद, जो किसानों की बात करेगा वही देश पर राज करेगा, जो न माने झंडे से वो मानेगा मानेगा डंडे से, जय जवान जय किसान की नारेबाजी की गई।

error: Content is protected !!