फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंग व्यक्ति ने पिटाई कर अधिवक्ता को मार डालने की धमकी दी है। कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला कटरा नुनहाई निवासी विजय शंकर द्विवेदी के पुत्र दिवाकर द्विवेदी एडवोकेट ने पड़ोसी अजीत अवस्थी पुत्र मुन्ना के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिवाकर द्विवेदी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मेरे पडोस के ही अजीत अवस्थी पुत्र मुन्ना अवस्थी दबंग किस्म के व्यक्ति है।
जो आए दिन रास्ते में सार्वजनिक स्थानों पर अपनी गाडी खडी करके रास्ता अवरुद्ध कर देते है। बीते दिन समय लगभग 10 बजे मैं न्यायालय जाने के लिए घर से निकला। लेकिन उक्त अजीत अवस्थी ने अपनी गाडी से रास्ता अवरुद्ध कर रखा था। मैंने गाडी हटाने के लिए कहा तो अजीत अवस्थी मां बहिन की गंदी गंदी गालियां देने लगा। विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की, मेरी फाइलों का बैग छीनकर फाइलें फाड दी। अजीत ने धमकी देते हुए कहा कि तेरी सारी वकालत निकाल दूंगा। रिपोर्ट में अधिवक्ता दिवाकर ने कहा है कि अजीत अवस्थी दबंग किस्म का व्यक्ति है जिसका शहर के बडे बडे माफियाओं से संबंध है।
उसने एलानिया धमकी दी है कि जान से मारके फिकवा देगे। मुझको आशंका है कि अजीत अवस्थी मेरे साथ अनहोनी घटना घटित कर सकता है। मेरे शरीर पर कोई जाहिरा चोट नही है मेडिकल की आवश्यकता नही है।