कर्जेदार हलवाई ने लगाई फांसी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कर्जेदार हलवाई विनोद गुप्ता ने फांसी लगाकर जान दे दी। कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला इस्माइलगंज सानी निवासी 55 वर्षीय विनोद गुप्ता बीती रात घर के बाहर बैठक में सोया था। उसने बीती रात फांसी लगा ली। फांसी लगाने के लिए विनोद ने कमरे को अंदर से बंद कर किया। दो अंगौछों को बांधकर पंखे के कुंडे में फांसी का फंदा लटकाया, स्टूल पर खड़े होकर फांसी पर झूल गया। रोज सुबह ही उठने वाला विनोद जब आज तडके नहीं उठा तब सुबह 5.30 बजे पत्नी संध्या ने बैठक की खिड़की खोली।

बैठक में विनोद को फांसी पर लटका देखकर संध्या ने चीखना शुरू कर दिया। दरवाजा तोड़कर विनोद को फांसी से उतरा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी राजीव पांडे, चौकी इंचार्ज राहुल चौधरी ने घटना के बारे में जानकारी की। फॉरेंसिक टीम ने घटना के साक्ष्य जुटाए, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विनोद का 25 वर्षीय पुत्र अजय एवं 13 वर्षी पुत्र मयंक है। श्रीमती संध्या ने मीडिया को बताया कि पति पर काफी कर्जा हो गया था आए दिन लोग घर पर आकर गाली गलौज करके पति को उठा ले जाने की धमकी देते थे। बीती रात भी किसी कर्जेदार ने फोन कर हड़काया था।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!