फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल विजय दशहरा को शस्त्र पूजन करके एवं मशाल जुलूस निकाल कर भगवान राम का विजयोत्सव मनाएगा। साहबगंज चौराहा स्थित रेस्टोरेंट में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक मे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री सनी गुप्ता ने कहा भगवान राम का विजयोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
विजय दशहरा वाले दिन पांचाल घाट स्थित चिंता मुक्ति हनुमान कुटीर में दिन के 11 बजे शस्त्र पूजन होगा। शाम को 6 बजे से पंडाबाग मंदिर से चौक बाजार तक मशाल जुलूस निकालकर भगवान राम का विजयोत्सव पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने हिंदू संगठन के लोगों को एक शस्त्र जरूर रखने की सलाह दी।
बैठक में आईटी सेल के जिलाध्यक्ष अंकित भारद्वाज ने कहा राम बारात में बैंड वाले केवल भगवान के भजन बजा कर निकले किसी कीमत पर फिल्मी गाने नहीं बजने दिए जाएंगे। फिल्मी गानों का विरोध करने के लिए तैयार है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश उर्फ मुन्ना गुप्ता ने कहा हिंदुओं को और आगे आना चाहिए। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि गाय को माता कहते हैं लेकिन गायें भूखी होने पर पॉलिथीन गंदगी खाने को मजबूर है।
उन्होंने सलाह कि पशु प्रेमी घर के आगे नांद बनाकर गाय को चारा खिलाकर पानी पिलाया जाए तो कोई गाय कचरा खाने पर मजबूर नहीं होगी। श्री गुप्ता ने सलाह दी हिंदूवादी संगठन के लोग अपनी बाइकों पर स्टिकर लगाकर इस बात का प्रचार प्रसार करें। बैठक में साहिल मिश्रा, अमित कुशवाहा, सचिन दुबे, ऋषभ शुक्ला, विनोद राजपूत, आदित्य माथुर, विनीत बाजपेई, अनूप सक्सेना, आजाद चंद्रशेखर, शुभम गुप्ता, हिमांशु गुप्ता उपस्थित रहे। संचालक गौतम कुमार ने हिंदुत्व को आगे बढ़ाने का आवाहन किया।