फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कलयुगी पुत्र वासुदेव उर्फ कन्हैया ने अपनी मां बहन आदि अधिवक्ता के परिजनों को घायल कर दिया। अधिवक्ता बृजपाल सिंह चौहान की युवा पुत्री रूबी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह बीते दिनों प्रातः 9.25 बजे बर्तन धुल रही थी। तभी स्थानी निवासी वासुदेव पुत्र ब्रजपाल, अनुपम सिंह पत्नी वासुदेव व आकाश राठौर पुत्र शिववीर सिंह एवं शिवांगी पत्नी आकाश ने एक राय होकर मेरे साथ मारपीट कर गाली गलौज करने लगे।
तभी मां मीरा सिंह बहन रन्जू एवं रूची बचाने आयी तो वासुदेव उक्त लोगो ने उनको मारा पीटा व चोटिल कर दिया। जब मैंने विरोध किया तो उक्त लोगो ने लाठी डण्डो व सरिया से मारा पीटा जिससे गम्भीर चोटें आयी। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर चले गये। बताया गया है की वासुदेव उर्फ कन्हैया अधिवक्ता बृजपाल का एकमात्र पुत्र है। जो सात पुत्रियों के बाद पैदा होने के कारण उसका नाम वासुदेव पूर्व कन्हैया रखा गया। हमलावर आकाश राठौर भांजा है। घटना के समय अधिवक्ता फतेहगढ़ कचहरी में थे। मुकदमे की जांच जसमई चौकी इंचार्ज अरविंद यादव को सौंपी गई है।