डिप्टी सीएम ने भिक्षुओं को कराया भोजन दान

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भिक्षुओं को भोजन दान किया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के बुलावे पर बीते दिन सुबह प्रदेश के करीब एक सैकड़ा भिक्षुगण गा उनके लखनऊ आवास पहुंचे। डिप्टी सीएम ने भिक्षुओं को भोजन दान कर धम्म दान किया। उन्होंने आवास पर ही लजीज भोजन बनवाया था। इसी दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के रूस जाने की खुशी में धन्यवाद एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।

भिक्षुओं ने केशव प्रसाद मौर्य की यात्रा मंगलमय होने की कामना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कपिलवस्तु से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को लेकर विमान द्वारा रुस गया हैं रूस में 24 सितंबर से पहली अक्टूबर तक भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को प्रदर्शित किया जाएगा। 25 से 28 सितंबर तक रूस के एलिस्ता शहर में अंतरराष्ट्रीय बुद्धिस्ट समिट और भगवान बुद्ध से संबंधित कृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मालूम हो कि भगवान बुद्ध के अवशेष सिद्धार्थनगर जिले के पिपरहवा स्तूप से प्राप्त हुए हैं जिसे प्राचीन कपिलवस्तु नगरी से जोड़ा जाता है यह अवशेष पुरातात्विक रूप से प्रमाणित हैं।

बौद्ध नगरी संकिसा से करीब तीन दर्जन भिक्षु लखनऊ गए थे जो बीते दिन शाम 5 बजे वापस लौट आए हैं। प्रमुख भिक्षुओं में भंते चेतसिक बोधि भंते आनंद रतन, भंते शील रतन,भंते धम्म प्रकाश, भंते भंते धम्म रतन, भंते शील सागर, भंते सम्यक बोधि, भंते महेंद्र बोधि आदि है।

महासमता बुद्ध विहार एवं पुस्तकालय के प्रमुख भंते चेतसिक बोधि ने जानकारी देते हुए बताया की छिबरामऊ के अधिवक्ता से शिव प्रताप एडवोकेट ने परसों शाम 4 बजे कार्यक्रम की अचानक जानकारी दी थी वह रात 11 बजे ही बस लेकर आ गए थे। जल्दबाजी के कारण सभी भंते लखनऊ नहीं जा सके जिसके कारण बस खाली गई। भिक्षुओं के साथ शिव प्रताप एडवोकेट व शंकरपुर सौरिख के प्रधान गौरव शाक्य भी गए थे।

error: Content is protected !!