विरोधी ने वादी को घायल किया: नहीं लिखी गई रिपोर्ट

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) विरोधी ने कचहरी जाते समय मुकदमे के वादी पवन वर्मा को पीट कर घायल कर दिया। रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर पुलिस ने घायल अधिवक्ता का डाक्टरी परीक्षण तक नहीं कराया है। थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर पीड़ित अधिवक्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला दीवान मुवारिक निवासी पवन वर्मा मुंशी ने एसपी को अवगत कराया कि 13 अक्टूबर को सुबह लगभग 10 बजे अपने मुकदमें में गवाही देने हेतु स्कूटी से न्यायालय फतेहगढ़ जा रहा था।

जब मै मोहल्ला भीकमपुरा स्थित चन्दा आरा मशीन के सामने पहुँचा तभी मुकदमें के आरोपी वीरेन्द्र पुत्र नन्हे, निवासी मोहल्ला शमशेर खानी ने रोका और गन्दी गालियां देते हुये कहा कि तुझसे कई बार कह चुका हूँ कि मुकदमा वापस ले ले। लेकिन तू मेरी बात की बराबर अनसुनी कर रहा है। जब मैंने ने गाली देने का मुकदमा वापस लेने से इन्कार किया, तो वीरेन्द्र ने लात घूसों व थप्पड़ों से मारा तथा स्कूटी से गिराकर जमीन पर पटक दिया। कई राहगीरों ने मुझको बचाया। भीड़ बढ़ती देख वीरेन्द्र जान से मारने की धमकी देते हुये यह कहते हुये चला गया कि आज तो तू बच गया आगे मौका मिलेगा,तो तुझे जान से मार दूंगा।

हमले में शरीर में काफी चोट आई तथा सीधे हाथ के बांह में काफी गम्भीर चोट आई है। घटना की रिपोर्ट लिखाने थाना मऊदरवाजा गया। थानाध्यक्ष मऊदरवाजा को प्रार्थना पत्र दिया किन्तु कोई कार्यवाहीं नहीं हुई। जिस कारण श्रीमान् जी को प्रार्थना पत्र दे रहा हूं।

error: Content is protected !!