फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत से मिली हार को अभी तक समर्थक पचा नहीं पा रहे हैं। सपा नेताओं के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र के शादी समारोह में जाने पर दो समर्थकों को मिर्ची लगी है। पुत्र के शादी समारोह में सांसद मुकेश राजपूत के साथ सपा के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव पूर्व विधायक श्रीमती उर्मिला राजपूत पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर आदि नेताओं के फोटो देखकर डॉ नवल के खासम खास भड़क गए हैं। गुस्साए समर्थकों ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी व्यक्त करके अपनी भडास निकाली है। 
डॉ नवल किशोर शाक्य के करीबी डॉ संत शाक्य ने लिखा है कि कुछ हकीकत तस्वीर भी बयां कर देती है, कि कितनी ईमानदारी से अपना दायित्व निभाया? लोकसभा फर्रुखाबाद चुनाव की सच्चाई यही है। एक और करीबी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवेश शाक्य का कहना है कि फर्रुखाबाद समाजवादी पार्टी के कुछ नेता बहुत जल्द समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी पार्टी बना देंगे। इन जैसे लोगों की वजह से ही लोकसभा में हम लोगों को हार का सामना करना पड़ा है। भूपेंद्र शाक्य ने कहा है कि यह 100% सत्य वचन है। शैलेंद्र कुमार ने भी इसको को सही कहा है। टी रतन कुमार ने सुझाव दिया है कि लखनऊ जाकर शिकायत करो।

अखिलेश कुमार शाक्य का कहना है कि बहुत देर कर दी। शाक्य पंकज ने लिखा है कि बहुत लेट समझे हो, दिनेश पाल जन सेवक ने कहा है कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत करो, मैंने डॉक्टर को सचेत किया था कि मनोज अग्रवाल जैसा चुनाव मत लड़ना। डॉ संत कुमार एवं प्रवेश शाक्य के जैसे डॉ नवल के खास समर्थक सपा नेताओं के द्वारा डॉ नवल शाक्य को चुनाव हराया जाना मानते हैं। वह यह भी नहीं जानते हैं कि राजनीति के अलावा लोगों के निजी संबंध होते हैं और सभी नेता एक दूसरे के शादी समारोह में जाकर दोस्तों की तरह मिलते हैं।

