व्यापार मंडल ने हाईजैक किया धरना कार्यक्रम: फैडरेशन पीछे हटा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला उद्योग व्यापार मंडल ने फेडरेशन के धरना कार्यक्रम को हाईजैक कर लिया है। जिला उद्योग व्यापार मंडल एवं फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के बीच रेलवे रोड के निर्माण कार्य की वाहवाही का श्रेय लेने की जबरदस्त होड मच गई है। जिला उद्योग व्यापार मंडल ने कल 30 नवंबर को चौक बाजार में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू करने की घोषणा की है। क्रमिक अनशन तब तक चलेगा जब तक रेलवे रोड का निर्माण कार्ड शुरू नहीं होगा। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने घोषणा की है कि यदि 30 नवंबर तक विद्युत विभाग द्वारा विद्युत पोल एवं बंच लाइन शिफ्टिंग का कार्ड शाम तक पूर्ण नहीं किया जाता है तो 1 दिसंबर को चौक बाजार में विद्युत विभाग के विरोध धरना दिया जाएगा।

27 नवंबर को जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई बैठक में कहा गया कि नगर फर्रुखाबाद में वर्ष 2022 मे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सडकों को मानक के अनुसार चौडा करने हेतु फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन से चौक तक व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को तोडा गया। व्यापारियों को यह आश्वासन दिया गया था कि उक्त मार्ग को मॉडल के रूप में विकसित किया जायेगा। किन्तु लगभग तीन वर्ष व्यतीत हो जाने के बावजूद अभी तक रेलवे रोड को मॉडल’ के रूप में निर्माण नहीं किया गया। जिससे उक्त रोड के व्यापारियों के इस आक्रोश एवं उनकी मनोदशा को देखते हुये फेडरेशन ऑफ आल इण्डिया व्यापार मण्डल ने रेलवे रोड के विद्युत पोलों एवं बंच लाइन शिफ्टिंग कार्य एवं नगरपालिका परिषद फर्रुखाबाद द्वारा रोड निर्माण शीघ्र कराये जाने हेतु 26-7-2025 को विवश होकर फर्रुखाबाद चौक में धरना दिया था।

इस धरने दौरान विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता बृजभान सिंह ने पोलों एवं बंच लाइन शिफ्टिंग कार्य 60 दिन में पूर्ण किये जाने एवं अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद फर्रुखाबाद ने विद्युत पोल/बंच लाइन शिफ्टिंग कार्य पूर्ण होने के एक सप्ताह के पश्चात सडक निर्माण कार्य प्रारम्भ किये जाने हेतु लिखित आश्वासन दिया था। विद्युत विभाग द्वारा 60 दिन का समय मांगा था। परन्तु 60 दिन के स्थान पर आज 120 दिन पूर्ण होने के बावजूद भी उक्त विद्युत पोल/बंच लाइन शिफ्टिंग कार्य पूर्ण नहीं हुआ। फेडरेशन की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि यदि विद्युत विभाग विद्युत पोल / बंच लाइन शिफ्टिंग कार्य 30-11-2025 की सायं तक पूर्ण नहीं करता है तो 1 दिसम्बर, 2025 को फर्रुखाबाद चौक में विद्युत विभाग के विरूद्ध पदाधिकारियों द्वारा धरना दिये जाने का निर्णय हुआ।

बैठक में सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के अनुसार 1 दिसम्बर को विद्युत विभाग के विरूद्ध फेडरेशन द्वारा चौक में अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। बैठक में श्री मनोज मिश्रा जिलाध्यक्ष, अनूप गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री, विमलेश मिश्रा महामंत्री, लाखन सिंह जिला प्रवक्ता, राजू भारद्वाज, मनोज दीक्षित, योगेश गुप्ता दीपक गवरानी, रवि चौहान, संजीव वर्मा, संजय गुप्ता, अशोक यादव, शरद गुप्ता, अभिषेक वाजपेई पवन गुप्ता, संजय गुप्ता, संजू नेता, प्रशान्त शाक्य, शिखर गुप्ता, राजू अग्रवाल, गोपाल सारस्वत, विशाल रस्तोगी व आशुतोष रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।

जिले के जागरूक लोगों की निगाहें इस बात पर लग गई है कि कौन सा संगठन कितनी दमदारी से कब तक धरना देगा। उद्योग व्यापार मंडल के धरने के दूसरे दिन फेडरेशन का धरना शुरू होगा। मजे की बात तो यह है कि सभी व्यापारी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वत्सला अग्रवाल के सिर पर होरा भूझेंगे। धरना स्थल के पास ही पालिका अध्यक्ष का आवास है। चर्चा है कि नगर पालिका को चलाने वाले पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने एक रणनीति के तहत धरने को शुरू होने के बाद खत्म करने की तैयारी कर ली है। धरना न देने के लिए व्यापारियों को मनाया जा रहा है।

फेडरेशन का धरना स्थगित

फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने सायं 4.04 पर धरना कार्यक्रम स्थगित होने की एफबीडी न्यूज़ को सूचना दी है। श्री मिश्रा ने बताया कि
अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, फर्रुखाबाद ने पत्र सं0 4572/वि०न० वि०ख० (फ) दिनाँक 29-11-2025 को पत्र लिखकर उक्त शिपटिंग कार्य.08 (आठ) दिन में पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद फर्रुखाबाद द्वारा भी आज दिनांक 29-11-2025 को अपने पत्र सं० 959/ओ०एस०/25-26 दिनांक 29-11-2025 लिखित रूप से पत्र प्रेषित कर अवगत कराया कि प्रा०ख०लो० निर्माण विभाग फर्रुखाबाद द्वारा रेलवे रोड निर्माण का आगणन प्राप्त हो गया जिसका परीक्षणोपरान्त दस दिन के अन्दर निविदा आमंत्रण कार्यवाही पूर्ण कर सडक निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियंता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, फर्रुखाबाद एवं अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद, फर्रुखाबाद के उक्त लिखित आश्वासन को ध्यान में रखते हुये फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया व्यापार मण्डल, फर्रुखाबाद अपना 1 दिसम्बर को चौक में दिये जाने वाले धरने को स्थगित करता है।
साथ ही फर्रुखाबाद रेलवे रोड के सम्मानित समस्त व्यापारियों से अपील करता हूं कि वह उक्त दोनों विभागों द्वारा दिये उक्त लिखित आश्वासनों तक अपना धैर्य बनाये रखें। फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया, व्यापार मण्डल, फर्रुखाबाद हमेशा आपके साथ रहा और हमेशा साथ रहेगा। श्री मिश्रा ने साथियों के साथ पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल को उनके आवास पर जाकर धरना कार्यक्रम निरस्त किए जाने का प्रार्थना पत्र सौंप दिया है। एफबीडी न्यूज ने आज 2 बजे के बाद धरने के संबंध में मनोज मिश्रा से फोन बातचीत की थी तब तक श्री मिश्रा धरना कार्यक्रम को शुरू किए जाने पर अडिग थे।

error: Content is protected !!