फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कल जिला मुख्यालय पर किसान दिवस व पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया है। 17 दिसंबर को दोपहर 11 बजे विकास भवन में डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। शासन का प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को किसान दिवस आयोजित करने का आदेश है। उपनिदेशक कृषि अरविंद मोहन मिश्रा ने संबंधित विभागाध्यक्षों से समय से बैठक में भाग लेने को कहा है। 17 दिसंबर को दोपहर 11 बजे डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर दिवस पर सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें जिला स्तरीय पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
बालू ट्राली पर जुर्माना
चेकिंग अभियान के दौरान आज थाना शमसाबाद क्षेत्र में एक बालू वाली ट्रैक्टर ट्राली मे रॉयल्टी मे अंकित मात्रा से अधिक ओबरलोड परिवहन पाया गया। खनन अधिकारी ने ऑनलाइन नोटिस निर्गत कर वाहन को थाना शमसाबाद की अभिरक्षा मे दिया गया। इस कार्यवाही से विभाग को लगभग 27970 जुर्माने के रूपये में प्राप्त होगा।








