फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बालू के अवैध खनन की जानकारी पर खनन अधिकारी ने पकड़ी गई पोकलैंड थाना पुलिस की सौंप दी।
खनन अधिकारी संजय प्रताप को सूचना मिली की थाना अमृतपुर के ग्राम आसमपुर में खनन पट्टा स्थल से दूर अवैध रूप से पोकलैंड के द्वारा बालू का खनन किया जा रहा है। खनन अधिकारी संजय प्रताप ने टीम के साथ सुबह छापा मार कर पोकलैंड मशीन व चालक को पकड़ लिया। पोकलैंड को थाना अमृतपुर ले जाकर चीज किया गया पोकलैंड थाना पुलिस को सौपी गयी। खनन अधिकारी संजय प्रताप ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आज सुबह चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि अवैध खनन ग्राम मांझा की मडई ग्राम आसमपुर में किया जा रहा था जो खनन पट्टे से लगभग 400 मी दूर है।
उन्होंने बताया की पोकलैंड पर जुर्माना किया जाएगा यह जुर्माना कम से कम 2 लाख किया जाता है। अवैध खनन स्थल की पैमाइश की जाएगी उसके बाद आसमपुर बालू खनन पट्टेदार पर जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह पट्टा सितंबर 2026 में खत्म हो जाएगा जो अनंत राम शाक्य के नाम है। मालूम हो कि खनन अधिकारी ने 18 जून 2024 को फर्जी प्रपत्रों से बालू ले जाते डंपर को पकड़ा था इस मामले में खनन अधिकारी ने थाना मऊ दरवाजा के ग्राम कुइयांबूट निवासी पट्टेदार अनंतराम शाक्य उनके बेटे राजेश शाक्य, थाना शमशाबाद के ग्राम बहराम नगर निवासी ड्राइवर विनीत मिश्रा, बरेली निवासी डंपर मालिक राकेश कुमार गुप्ता एवं बदायूं निवासी दलजिंदर सिंह बाजवा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मालूम हो की बालू माफिया अनंतराम शाक्य ने अपने गांव कुइयाबूंट में बालू का अवैध रूप से भंडारण किया था। अपर जिलाधिकारी ने अक्टूबर 2022 में अनंतराम से 398000 रूपये जुर्माना वसूल किया था।








