हादसे में बालिका की मौत: 2 युवक व अधेड़ घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में बालिका की मौत हो जाने पर मां रोकर बेहाल हो गई। थाना नवाबगंज के ग्राम बलीपुर निवासी रमाकांत की 5 वर्षीय पुत्री दिव्या सड़क के किनारे खड़ी थी उसी समय अनियंत्रित बाइक की जोरदार डाटा टक्कर लगने से बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई।

परिजन दिव्या को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे डॉक्टर ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। मां सरोजनी देवी ने बताया कि मेरी तीन बेटी एक बेटा है, कक्षा एक में पढ़ने वाली दिव्या तीसरे नंबर की थी। जब वह सड़क के किनारे खड़ी थी तभी बाइक सवार ने उसके टक्कर मार दी।

दुर्घटना में युवक घायल

दुर्घटना में थाना नवाबगंज के ग्राम नगला गेरुआ निवासी प्रभुनाथ जोगी का 32 वर्षीय पुत्र अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। अजीत देर शाम बाइक द्वारा घर जा रहा था जब वह रास्ते में बांसमई के पास से गुजर रहा था तभी सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। भयंकर टक्कर लगने से अजीत की माथे की हड्डी अंदर से टूट गई और नाक कट गई। एमटी अंकित ने गंभीर घायल अजीत को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने हालत गंभीर होने के कारण अजीत को सैफई हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया।

युवक घायल

थाना राजपुर के ग्राम शेराखार निवासी रामसागर का 32 वर्षीय पुत्र कुलदीप हादसे में घायल हो गया। एमटी नेम सिंह ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। कुलदीप बाजार से बाइक द्वारा घर जा रहा था जब वह उजरामऊ के पास से गुजर रहा था तभी सामने से आए मोटरसाइकिल चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।

कुएं में गिरने से अधे़ड घायल

थाना नवाबगंज के सोना जानकीपुर निवासी 50 वर्षीय चेतराम कुएं में गिर जाने के कारण घायल हो गए। ईएमटी अजय ने घायल को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि चेतराम अपने खेत के पास पटेल काटने जा रहा था सामने बोरिंग वाला कुंआ आ गया कम दिखने के कारण अजीत कुएं में गिर पड़े।
(कमल वर्मा की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!