फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शिक्षक के घर से बीती रात लाखों रुपए कीमती जेवरात चोरी हो गए। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम कुइयांबूट निवासी शिक्षक संजीव यादव का मकान बैंक आफ इंडिया के पीछे है। परिजनों को आज सुबह जागने पर चोरी की जानकारी हुई। बताया गया कि परिजनों ने सुबह जीने को खुला देखा और जब कमरों में गए तो वहां बक्से व अलमारी का सामान फैला पड़ा था। बताया गया कि बक्से के अंदर झोले में करीब 1 किलो बजनी चांदी के जेवरात सोने के दो झाले, एक अंगूठी व एक सोने की चेन थी। चोरों ने दो कमरों की तलाशी के दौरान नगदी व जेवर तलाशे।

उन्ही कमरों के अडोस पड़ोस के कमरों में शिक्षक संजीव यादव उनकी पत्नी 21 वर्षीय पुत्री व 15 वर्षीय भतीजा लेटा था। शिक्षक के दोनों पत्र लखनऊ में पढ़ते हैं। संजीव कुमार ग्राम कुआं खेड़ा स्थित जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक पद पर कार्यरत है। घटना की सूचना मिलने पर मेडिकल चौकी इंचार्ज रामकेश ने मामले की जांच पड़ताल की। चौकी इंचार्ज ने एफबीडी न्यूज को बताया की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। यह पता नहीं चल पाया कि चोर घर में कैसे घुसे कोई ताला नहीं तोड़ा गया और न ही कोई कुंडी। उन्होंने बताया कि पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं दिखा।








