पंचायत की वोटर लिस्ट का प्रकाशन:30 तक संशोधन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला प्रशासन ने पंचायत के चुनाव के लिए निर्वाचक नामावली का प्रकाशन कर दिया है।अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि जनपद फर्रुखाबाद की समस्त ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचकगण को एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश पंचायत राज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली, 1994 के अनुसार निर्वाचक नामावली तैयार हो गयी है। उसकी एक प्रति मेरे कार्यालय, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति उक्त निर्वाचक नामावली का कार्यालय समय में निरीक्षण कर सकता है।

यदि नामावली में किसी नाम के सम्मिलित किये जाने के लिए कोई दावा अथवा किसी प्रकार के अन्य विवरणों के सम्बन्ध में कोई संशोधन अपेक्षित हो अथवा सम्मिलित किसी नाम के सम्बन्ध में कोई आपत्ति हो तो उसे दिनांक 30.12.2025 को या उससे पूर्व प्रपत्र-2, 3 या 4 में, जो भी उपयुक्त हो को दाखिल किया जाए। प्रत्येक ऐसा दावा या आपत्ति मेरे कार्यालय या खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में उपर्युक्त दिनांक तक प्रस्तुत किया जा सकता है।

error: Content is protected !!