पुत्री सहित युवती गायब: गुमशुदगी दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुत्री को लेकर युवती आरती बिना बताए गायब हो गई। श्रीमती आरती थाना कमालगंज के ग्राम गौसपुर निवासी शिवरतन की 27 वर्षीय पत्नी है। शिवरतन ने पुत्री की दर्ज कराई गुमशुदगी में कहा है की 27 वर्षीय पत्नी आरती 3 साल की पुत्री को लेकर 3 जनवरी को सुबह 6 बिना बताए घर से कहीं चली गई। जिसका पता नहीं चला है।

error: Content is protected !!