नहीं लगा संडे बाजार: राहगीर खुश

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) जिला प्रशासन के कड़े रुख के कारण आज संडे बाजार नहीं लगाया गया। बीते दिन नगर मजिस्ट्रेट ने संडे बाजार लगाने के संबंध में व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव आदि को वार्ता के लिए नहीं बुलाया। अनुमान लगाया गया कि प्रशासन नहीं चाहता है की नगर के प्रमुख मार्ग पर संडे बाजार लगे। जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़े। प्रशासन के कड़े रुख को देखते हुए नगर उद्योग व्यापार मंडल की बैठक बीती शाम महामंत्री राकेश सक्सेना के आवास पर हुई। बैठक में संडे बाजार लगने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। सर्व सम्मति से तय किया गया कि रविवार को संडे बाजार न लगाया जाए।

बैठक में युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव को आदेशित किया गया कि वह अग्रिम आदेश तक किसी भी प्रकार का आंदोलन अथवा क्रमिक अनशन नहीं करेंगे। नगर उद्योग व्यापार मंडल के निर्णय की जानकारी मिलते ही संडे को दुकानें लगाने वाले व्यापारी हताश हो गये। जबकि फेडरेशन व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में खुशी व्याप्त हो गई वह लोग नहीं चाहते थे कि नगर की मुख्य सड़क पर संडे बाजार लगे। यदि देखा जाए तो व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव ही अकेले संडे बाजार लगवाने के पक्ष में थे। उनके आंदोलन में नगर एवं जिला जिले का कोई पदाधिकारी शामिल नहीं हुआ।

आज रविवार के दिन तिकोना पुलिस चौकी से लाल गेट एवं चौक बाजार से मठिया देवी मार्ग पर दुकान न लगने से राहगीरों का आराम से आना-जाना रहा। प्रशासन के कड़े रुख को देखकर फिलहाल नगर में संडे बाजार लगने की संभावना खत्म हो गई है।

error: Content is protected !!