परिजनों सहित सपाई प्रधान के वोट कटे: धमकाया भी गया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ब्लॉक बढ़पुर की ग्राम पंचायत बसेली के प्रधान पवन कुमार उर्फ सुनील यादव व उनके परिजनों के वोट काट दिए गए। शिकायत करने पर बीएलओ एवं सुपरवाइजर ने प्रधान को जेल भिजवाने के लिए धमकाया। ग्राम सिलाह निवासी प्रधान सुनील यादव ने आज जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बीएलओ एवं सुपरवाइजर के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रधान सुनील ने डीएम को अवगत कराया कि मैं पूर्व में भी इसी ग्राम पंचायत का प्रधान रहा। बीएलओ सुधा एवं सुपरवाइजर त्रिलोकी नाथ ने अपने पद का दुरुपयोग कर पूर्व प्रधान से साथ सांठ गांठ कर मेरे व मेरे परिवार के सदस्य अनीता पत्नी मानसिंह, मुन्नालाल पुत्र अजय सिंह, अशोक पुत्र राम सिंह एवं अनीता पत्नी नरेंद्र के भी वोट मतदाता सूची से हटा दिए हैं।

जब मैं इस बात की शिकायत बीएलओ एवं सुपरवाइजर से की तो दोनों लोग आग बबूला होकर बोले, कि अगर तुम लोगों के वोट कट गए हैं तो इस पर हम लोग क्या करें। जब मैंने अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही तो उक्त लोगों ने धमकी देकर कहा कि ज्यादा नेता बनोगे तो सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं अन्य झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा देंगे। प्रधान ने आरोप लगाया कि उक्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर पूर्व प्रधान जितेंद्र कुमार की शह पर फर्जी वोट मतदाता सूची में शामिल कर रहे हैं।
प्रधान सुनील यादव ने बीडी न्यूज़ को बताया कि मेरा परिवार सदियों से इसी गांव में रहता है।

2021 प्रधानी की सूची में मेरा नाम बसेली बूथ संख्या 49 के क्रमांक 79 पर दर्ज है 26 दिसंबर 25 को जारी की गई मतदाता सूची में मेरा व मेरी मेरी चाची श्रीमती अनीता पारिवारिक भाई मुन्नालाल अशोक एवं भतिज बहु श्रीमती अनीता का नाम विलोपित सूची में शामिल किया गया है। करीब 30 वर्ष पूर्व विवाहित सुधा श्रीवास्तव मायके में रहकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पद पर कार्यरत है। प्रधान ने वोटर लिस्ट में फर्जीवाडे की जानकारी देते हुए बताया की वर्ष 2021 ग्राम पंचायत की सूची में 2378 मतदाता है जबकि विधानसभा सूची में कुल 1404 वोटर है प्रधानी सूची के 974 वोट काटे गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया की पूर्व प्रधान की शह पर बीएलओ एवं सुपरवाइजर ने करीब 200 वोट काटकर इतने ही फर्जी वोट बनाए हैं।

उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों की लापरवाही की जानकारी देते हुए बताया की क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र शाक्य एस आई आर प्रहरी हैं जिन्होंने कभी मतदाता सूची के बारे में क्षेत्र में भ्रमण नहीं किया और न ही मुझसे कोई संपर्क किया है। श्री यादव ने बताया कि डीएम कार्यालय में बैठे सिटी मजिस्टेट ने नया वोट बनवाने के लिए फार्म 6 भरने की सलाह दी। मैंने फॉर्म भरकर नया वोटर बनने से साफ मना करते हुए कह दिया कि मैं प्रधान हूं नया वाटर कैसे बन सकता हूं। जिस तरह मेरा वोट काटा गया है उसी तरह मेरा व मेरे परिजनों के वोट बनवाये जाएं तभी मुझे न्याय मिलेगा।

error: Content is protected !!