फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) जिले में बहला फुसलाकर युवतियों को भगाए जाने की घटनाओं में वृद्धि होना चिंताजनक है। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र से 22 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगाया गया घटना के संबंध में मोहल्ला लालबाग निवासी मुद्द्सिव पुत्र हबीब व उसके 6 साथियों के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना कमालगंज के ग्राम बीबीपुर निवासी 18 छात्रा को बहला फुसलाकर भगाया गया।
पीड़ित पिता ने फतेहुल्लहपुर निवासी अश्वनी कटियार पुत्र स्टार टेलर एवं उसके सहयोगी हिमांशु, सनी पाल व हरिओम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरपी इंटर कॉलेज की छात्रा 6 जनवरी को घर से स्कूल कहने को निकली और प्रेमी के साथ चली गई।
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र की युवती को बीते दिनों बहला-फुसलाकर भगाया गया पीड़ित पिता ने विशाल कठेरिया के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र से किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाया गया इस मामले में मामा ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
चाकू से घायल किया
कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला चिलांका निवासी शमी के वर्ष 24 वर्षीय पुत्र आसिफ को बीती रात चाकू से हमला कर घायल किया गया। बताया गया फर्नीचर मिस्त्री आसिफ मोहल्ला झील निवासी चीनू से मिलने बाइक से गया था। जब आसिफ वापस लौट रहा था तभी उसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया। घायल आसिफ को सीएचसी कायमगंज से रेफर करा कर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इंस्पेक्टर जय प्रकाश पाल ने बताया की घटना के संबंध में मोहल्ला झील निवासी विशाल कश्यप के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना की जांच उपनिरीक्षक हरि ओम प्रकाश त्रिपाठी को सौंपी गई।
चोरी होने का ड्रामा
कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला घसिया चिलौली निवासी उमाशंकर सक्सेना के परिजनों ने बीती रात चोरी होने का ड्रामा किया। लाखों की चोरी दर्शाने के लिए अटैची सड़क पर डाली गई। बताया गया कि उमाशंकर के पिता का देहांत हो चुका है तेहरवी के खर्चे को लेकर परिवार में विवाद था। तेहरवी न करने के कारण ही चोरी का ड्रामा किया गया। सीओ सोहराब ने मीडिया को बताया जेबरातों का बक्सा घर में ही मिल गया है परिजनों ने चोरी न होने की बात पुलिस को लिख कर दे दी है।