फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) माफिया द्वारा कई बरसों से रोडवेज रंग में अवैध रूप से संचालित की जा रही प्राइवेट बस को आज सीज कर दिया गया।प्राइवेट बस नंबर यूपी 86 टी/0924 को रोडवेज के कलर में रंगाया गया। बस के ऊपर कौशांबी लिखा गया जिसको दिल्ली फर्रुखाबाद मार्ग पर कई वर्षों से धड़ल्ले से चलाया जा रहा था। आज एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत को मुखबिर से सूचना मिली की प्राइवेट बस को रोडवेज के रंग में अवैध रूप से अलीगंज मार्ग पर चलाया जा रहा है।
इसी सूचना के आधार पर एआरटीओ श्री राजपूत ने अलीगंज मार्ग पर उक्त बस की घेराबंदी की। बस में 18 यात्री सवार थे जिन्होंने पूछे जाने पर बताया कि वह रोडवेज की बस समझ कर ही सवार हुए थे उन्हें नहीं मालूम था कि यह प्राइवेट बस है। अवैध बस को सीज फर्रुखाबाद रोडवेज बस स्टेशन ले जाकर सीज कर दिया। जांच करने पर पाया गया कि बस की फिटनेस 4 महीने से समाप्त थी तथा बस के ऊपर एक लाख का टैक्स बकाया था।
इसके अलावा बस के ऊपर रिफ्लेक्टिव टेप भी नहीं लगा हुआ था बस कोहरे में संचालित की जा रही थी। एआरटीओ श्री राजपूत ने बताया नवाबगंज में हुई बस दुर्घटना के उपरांत भी बस मालिक सजग नहीं हो रहे हैं इसीलिए परिवहन विभाग द्वारा कठोरतम कार्यवाही करते हुए बस को सीज किया गया है। टैक्स के अलावा बस के ऊपर 61 हजार की पेनल्टी लगाई गई है। श्री राजपूत ने बताया कि बस नगर फर्रुखाबाद के मोहल्ला अढतियान निवासी मौजीराम पुत्र हरदयाल के नाम है। बस मालिक यादव बताए जाते हैं।
ट्रैक्टर ट्रॉली पर लगवाए गए रिफ्लेक्टिव टेप
आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन चीनी मिल कायमगंज में 72 ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए गए। ट्रैक्टर चालकों एवं मालिकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर चीनी मिल के जीएम किशन लाल , मुख्य गन्ना अधिकारी प्रमोद यादव, यातायात प्रभारी रजनेश कुमार तथा एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत चीनी मिल के अन्य स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।
मंडी समिति कायमगंज में भी ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए। यहां पर 18 वाहनों में ही रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए गए तथा ट्रैक्टर चालकों एवं व्यापारियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर मंडी सचिव दिलीप कुमार वर्मा, यातायात प्रभारी रजनेश कुमार तथा एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत उपस्थित रहे।