मंत्री ने विधायक मेजर को नगर को क्लीन करने के प्रस्ताव भेजने एवं बजट आवंटित करने का किया वादा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सूबे के मंत्री ने नगर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को क्लीन फर्रुखाबाद के लिए प्रस्ताव भेजने एवं स्वीकृत टेंडर के लिए शीघ्र ही बजट आवंटित करने का वादा किया है। विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने आज नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से लखनऊ में भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया।

विधायक श्री द्विवेदी ने मंत्री से फर्रुखाबाद फतेहगढ़ युग्म नगरों के विकास के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना,पेयजल योजना, जल निकासी योजना, तालाब पोखर के सुंदरीकरण की योजना तथा नगर की विभिन्न सड़कों के निर्माण तथा मरम्मत के संबंध में व्यापक चर्चा की।

श्री द्विवेदी ने मंत्री को अवगत कराया कि हम “क्लीन फर्रुखाबाद ग्रीन फर्रुखाबाद” बनाना चाहते हैं जिसमें आपके सहयोग और आशीर्वाद की आवश्यकता है। मंत्री श्री शर्मा ने विधायक से कहा कि आप इन सभी योजनाओं के प्रस्ताव और कार्य योजनाएं भिजवाए। फर्रुखाबाद के विकास के लिए मेरा भरपूर सहयोग मिलेगा मेरा प्रयास होगा कि फर्रुखाबाद नगर विकास के मामले में एक मिसाल कायम करें।

श्री द्विवेदी ने मंत्री से उनके ऊर्जा विभाग में लंबित फर्रुखाबाद फतेहगढ़ नगर के विद्युत केबिलों के भूमिगत कराने हेतु स्वीकृत शासन द्वारा प्रस्ताव जिसका दक्षिणांचल विद्युत निगम के द्वारा टेंडर हो चुका है धन के अभाव के कारण योजनाएं लंबित हैं। मंत्री से इन योजनाओं को प्रारंभ कराने के लिए अनुरोध किया। मंत्री श्री शर्मा ने विधायक को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता करेंगे तथा योजनाओं को चालू कराने के लिए हर संभव और सार्थक प्रयास करेंगे।

इसी दौरान श्री द्विवेदी ने मंत्री को फर्रुखाबाद आने का निमंत्रण भी दिया जिससे वह नगर विकास तथा ऊर्जा संबंधी कार्यों की समीक्षा कर सकें। फर्रुखाबाद के विकास के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी कर सकें। मंत्री श्री शर्मा ने विधायक के निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया तथा शीघ्र ही निकट भविष्य में फर्रुखाबाद आने का आश्वासन भी दिया है।

मालूम हो की विधायक श्री द्विवेदी ने नगर में बेहतर ढंग से विकास कराने के लिए कमर कस ली है।