माल सहित चोर गिरफ्तार: चोरी में पकड़े गए युवक, पुलिस का अधिवक्ता पर केस

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने दो शातिर चोरों को चुराए गए माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। तिकोना चौकी इंचार्ज अवधेश अवस्थी ने मोहल्ला बाग रुस्तम निवासी आरिफ पुत्र स्वर्गीय शानू एवं थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला ढुइयां निवासी गुलशन राजपूत पुत्र स्वर्गीय सर्वेश को चोरी के सामान सहित मोहल्ला बागरुस्तम के स्लॉटर हाउस के निकट गिरफ्तार कर लिया।

दोनों युवकों के पास चोरी के 2 हजार रुपए, 35 किलो सरसों तेल, रिफाइंड के 16 पैकेट एवं फॉर्चून के एक दर्जन पैकेट बरामद हुए। इस दौरान शातिर चोरों का साथी मोहल्ला बाग रुस्तम निवासी आमिर पुत्र मुन्ने भाग गया। इन चोरों ने परसों रात मोहल्ला नाला फिदाई खां निवासी सलमान की मोहल्ला बागरुस्तम स्थित परचून दुकान का ताला तोड़कर चोरी की थी।

चौकी इंचार्ज अवधेश अवस्थी ने बताया कि चोरी का सारा सामान कर लिया है आरिफ शातिर अपराधी है वह बीते एक माह पूर्व ही जेल से छूटा है।

चोरी में पकड़े गए तीन युवक

थाना कमालगंज पुलिस ने ग्राम बलीपुर निवासी दिनेश पुत्र रामबाबू विक्रम पुत्र सर्वेश एवं प्रवीन पुत्र जसवंत को हिरासत में लिया है। जिन्होंने गांव के ही विजय सिंह की परचून दुकान में चोरी करने की बात कबूल की है। विजय सिंह की याकूतगंज रेलवे स्टेशन के सामने दुकान है बीती रात दुकान में नकब लगाकर इनवर्टर, बैटरी 8500 रुपए एवं जरूरी कागज चुराए गए।

विजय सिंह ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों से चोरी का माल बरामद करने को में सक्रिय हो गई है।

अधिवक्ता पर केस

बीबीगंज चौकी इंचार्ज किरन पाल नागर ने पवन वर्मा के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। पवन वर्मा पर पुलिस विभाग एवं मऊ दरवाजा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमोद कुमार सिंह के विरुद्ध अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है। बताया गया कि मोहल्ला दीवान मुबारक निवासी पवन वर्मा एडवोकेट व भाजपा नेता भी हैं। जिन्होंने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है।

error: Content is protected !!