फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी की पहल पर जांच करने के लिए डाले गए छापे के दौरान अधिकांश ड्राइवर एंबुलेंस लेकर गायब हो गए। एक दर्जन की जांच पड़ताल में 11 अमानक पाई गई एंबुलेंसों पर जुर्माना लगाकर ब्लैक लिस्टेड किया गया। अमानक एंबुलेंसों से मरीजों को जान का खतरा रहता है। पुलिस एंबुलेंस जो की चेकिंग नहीं करती है जिसके कारण अमानत एंबुलेंस में धड़ल्ले से चलाई जा रही हैं।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की पहल पर एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत यातायात प्रभारी रजनेश कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रतिनिधि डॉ दीपक कटारिया की टीम ने नगर में चिकित्सालयों पर एंबुलेंस की जांच की गई। चेकिंग की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल के बाहर अक्सर खड़े रहने वाली सभी एंबुलेंस को लेकर ड्राइवर फरार हो गये। इन एंबुलेंसों को आवास विकास कॉलोनी एवं अन्य स्थानों पर छुपाया सक्रिय टीम ने आवास विकास कॉलोनी के अंदर जाकर भी एंबुलेंस को ढूंढ कर जांच की।
टीम ने आवास विकास के चिकित्सालयों एवं मसेनी क्षेत्र के चिकित्सालयो पर जाकर एंबुलेंस की जांच की। परिवहन विभाग की जांच पड़ताल में 9 एंबुलेंस के प्रपत्रों में कमी पाई गई, जिनका चालान किया गया तथा देढ लाख जुर्माना लगाया गया। इन एंबुलेंस को स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। इनका निरीक्षण चिकित्सा विभाग से कराने के बाद ही ब्लैक लिस्ट हटाया जाएगा।
डॉक्टर दीपक कटारिया द्वारा एंबुलेंस के संबंध में मानव संसाधन, एंबुलेंस के उपकरण, एंबुलेंस के अंदर रखे जाने वाली जीवन रक्षक दवाइयों एवं ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की गई। जांच में केवल एक एंबुलेंस मानक के अनुरूप पाई गयी।
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने मीडिया को बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित की गई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने बताया था कि जिले में परिवहन कार्यालय के अनुसार 153 एंबुलेंस पंजीकृत है। परंतु 62 एंबुलेंस की फिटनेस समाप्त है। इन एंबुलेंसों को मार्ग पर चेक करने पर मरीज की जान को खतरा होने की संभावना रहती है इसीलिए इन्हें चेक नहीं किया जाता है।
डीएम ने एंबुलेंस की जांच संयुक्त टीम के माध्यम से जांच कराने के निर्देश दिए थे।
सड़क सुरक्षा के नियमों का प्रचार करने वाली प्रचार वाहन के द्वारा खंड विकास कार्यालय शमशाबाद , थाना शमशाबाद एवं आसपास के क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के नियमों का प्रचार किया गया। विकास खंड कार्यालय में खंड विकास अधिकारी शमीम अशरफ, सहायक विकास अधिकारी आफाक हुसैन, ओमप्रकाश सचान, विकास शुक्ला तथा ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि रामकिशोर राजपूत उपस्थित रहे।