सीएम योगी देखें: भाजपा नेता व पत्नी पर पुलिसिया कहर, डीएम एसपी को मारने की धमकी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सूबे के मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक के कड़े प्रयासों के बावजूद खाकी की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। पुलिस निर्दोष भाजपा नेता व उनकी पत्नी पर अत्याचार कर रही है। थाना पुलिस डीएम एसपी को मार डालने की घटना में एसपी के आदेश के बावजूद बावजूद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। जिले की एक मात्र आदर्श थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला दीवान मुबारिक निवासी पवन वर्मा एडवोकेट व भाजपा नेता की पत्नी थाना पुलिस के अत्याचार से बेहद पीड़ित हैं।

पवन वर्मा ने 21 दिसंबर 22 को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आईडी हैक कर बदनाम करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाने की एसपी से फरियाद की थी। एसपी ने थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश कर दिया था। श्री वर्मा ने भाजपा के सेक्टर संयोजक पद वाले लेटर हेड पर शिकायती दिया था। श्री वर्मा ने शिकायत की थी कि 20 दिसंबर 22 को जनपद एटा कोतवाली से मेरे पास फोन आया था।

पुलिस ने मेरे व्हाट्सएप पर जनपद एटा के एसपी व डीएम को जान से मारने की धमकी देने की जानकारी दी थी। पुलिस ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री अमित शाह के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किये के बारे में भी अवगत कराया था। इस शिकायती पत्र को को जनसुनवाई पोर्टल पर डाला गया। इसी पोर्टल से श्री वर्मा को एसपी के आदेश वाला प्रार्थना पत्र प्राप्त हो गया।

थाना पुलिस द्वारा एसपी के आदेश को ठंडे बस्ते में डाल देने के कारण आज तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। परसों ही बीबीगंज चौकी इंचार्ज किरन पाल नागर ने पवन वर्मा के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। श्री वर्मा पर पुलिस विभाग एवं मऊदरवाजा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमोद कुमार सिंह के विरुद्ध अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया गया।

चौकी इंचार्ज किरन पाल नागर ने सिपाही विजय एवं आधा दर्जन सिपाहियों के साथ परसों दोपहर के समय पवन वर्मा के मकान पर छापा मारा। पुलिस श्री वर्मा के मकान में घुस गई पुलिस ने मकान के अंदर अकेली मिली पत्नी के साथ करीब 15 मिनट तक पूछताछ की। पुलिस ने महिला का फोन भी खंगाला और मकान में रहने वालों के बारे में जानकारी की।

यही नहीं पुलिस ने पत्नी से फोन पर पवन वर्मा से बात करा कर यह पूछा कि वह कहां है और कितनी देर में घर आओगे। श्री वर्मा जब घर पहुंचे तो पुलिस उत्पीड़न से भयभीत उनकी पत्नी रोने लगी। श्री वर्मा ने यह जानकारी देते हुए एफबीडी न्यूज को बताया की पुलिस के कहने पर मैं परसो शाम 7 बजे थाने गया और इंस्पेक्टर से भेटकर उनको अवगत कराया कि आपको मालूम है कि मेरी आईडी हैक चल रही है।

मेरी शिकायत पर एसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश जारी किया है अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। श्री वर्मा ने बताया कि कंप्यूटर कक्ष में ले जाकर दो सिपाहियों ने काफी दबाव डालकर पूछा कि तुमने पुलिस के खिलाफ गलत पोस्ट डाली है मेरे मना करने पर पुलिस ने मेरा मोबाइल फोन ले लिया। कल मुझको फोन की दोनों सिम वापस दी गई।

आज शाम 6 बजे दो सिपाही मेरे घर जाकर पत्नी से मिले पुलिस घर पर यह कहकर आई है कि मैं थाने जाकर रजिस्टर पर हस्ताक्षर करूं। भाजपा नेता पवन वर्मा ने बताया कि मैं रिपोर्ट दर्ज न होने पर बीते दिनों से सेकेंड इंस्पेक्टर से मिला था। उन्होंने कहा कि तुमने अज्ञात के विरुद्ध शिकायत की है किसी का नाम लिखो तो रिपोर्ट दर्ज कर लेगे। श्री वर्मा ने बताया कि पूर्व में आईडी हैक करने के बाद गलत पोस्ट डाली गई थी तब सपा नेता राजीव चतुर्वेदी ने मेरे विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

तभी मैंने थाना पुलिस को आईडी हैक किए जाने की जानकारी दी थी। इस संबंध में मैंने एसपी व थाना पुलिस को शपथ पत्र भी दिए हैं। आईडी हैक होने की जानकारी होने के बावजूद पुलिस ने मेरे विरुद्ध जानबूझकर झूठी रिपोर्ट दर्ज कर प्रताड़ित कर रही है। मैंने कोई बड़ा अपराध नहीं किया है कि पुलिस घर पर छापा मारकर पत्नी को प्रताड़ित करें। आईडी हैक करने वाला व्यक्ति भी चाहता है कि मेरी बदनामी हो और मैं झूठे मुकदमे में फस जाऊं।

श्री वर्मा ने बताया अब मैं सदर विधायक के साथ ही पार्टी नेतृत्व को भी जानकारी देकर प्रताड़ित करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करवाने की मांग करुगा बार एसोसिएशन को भी घटना की जानकारी दी जाएगी।