युवती ने जहर खाकर जान दे दी जान: गम में पति फांसी लगाकर मरा: मच गया कोहराम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) पत्नी के द्वारा जहर खाकर जान दे दिए जाने के गम में पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। दर्दनाक हादसा कोतवाली कायमगंज के ग्राम नगला दत्तू के कोरी समाज में हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा सीओ सोहराब आलम एवं कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर जयप्रकाश पाल ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।

पुलिस अधीक्षक मीणा ने मीडिया को बताया कि गांव के मनोज कुमार ने रात में 112 नंबर पर सूचना दी कि मेरे चचेरे भाई संजय एवं उनकी पत्नी पुष्पा ने आत्महत्या कर ली है। जांच करने पर पता चला 21 वर्षीय पुष्पा ने जहर खाकर जान दे दी इसी घटना के बाद 25 वर्षीय संजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्राम मझोला की रहने वाली थी जबकि संजय पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के कटरा निवासी था।

साक्ष्य जुटाने के लिए फील्ड यूनिट को बुलाया गया है। वीडियोग्राफी के दौरान शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

बताया गया है कि पड़ोसी गांव मझोला निवासी सुरेंद्र कोरी की पुत्री पुष्पा का 8 माह पूर्व संजय से विवाह हुआ था। संजय बिजली विभाग में मीटर रीडिंग का कार्य करता था।

error: Content is protected !!