फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने जबरदस्त छापेमारी कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले 3 लोगों को चाइनीज डोरी सहित गिरफ्तार किया है। राहुल राठौर पुत्र दाताराम, अशोक पुत्र जुल्फिकार एवं मोहल्ला बजरिया सुभाष नगर निवासी शुभम श्रीवास्तव पुत्र शिवकुमार सुतहट्टी बाजार में पतंग की प्रतिबंधित चाइनीज डोरी बेच रहे थे। पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर चाइनीज डोरी की 133 चरखी एवं मोनोफाइट चाइनीज रील के 380 नग बरामद किए।
चोरी करने वाले परिजनों पर केस दर्ज
थाना मऊदरवाजा पुलिस ने रेलवे कॉलोनी टी 5 एच कालौनी निवासी श्याम सिंह की पत्नी पुष्पा देवी की ओर से 9 परिजनों के विरोध चोरी व नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में ग्राम नगला खैरबंद निवासी ब्रजकिशोर शाक्य की पत्नी शकुंतला, ब्रजकिशोर के पुत्र विनोद नंदलाल दुर्वेश तथा श्रीनिवास शाक्य की पत्नी तारा देवी, श्रीनिवास के पुत्र अजय राहुल सुग्रीव ऋषि शाक्य को आरोपी बनाया है।
पुष्पा देवी ने 11 लाख रुपयों में आरोपियों से रेलवे पानी टंकी के निकट ग्राम कुइयांबूट में 184. 51 वर्ग मीटर का प्लाट खरीदा। प्लाट का निर्माण कराने के लिए 20 हजार ईंटें 200 बोरी सीमेंट दो ट्रक मोरम दो ट्रक गिट्टी 10 कुंटल सरिया एवं दो ट्राली बालू एकत्र की। 7 जुलाई से निर्माण कार्य शुरू किया गया उसी दौरान आरोपियों ने प्लाट की 5 फुट दीवार गिरा दी और खिड़की दरवाजे दरवाजों सहित निर्माण सामग्री को ट्रैक्टरों से चुरा ले गए।
जानकारी मिलने पर पुष्पा देवी ने मौके पर जाकर नुकसान पहुंचाने व सामान चोरी किए जाने के लिए नाराजगी जाहिर की। तो आरोपियों ने पुष्पा को आइंदा आने पर जान से मारने की धमकी दी। भयभीत हो जाने के कारण महिला विलंब से रिपोर्ट दर्ज करा पाई है। मुकदमे की जांच मेडिकल चौकी इंचार्ज जितेंद्र पटेल को सौंपी गई।