फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) समाज की परमार्थ संस्थान ने गरीबों के लिए 5 रुपयों में भोजन की थाली की सुविधा शुरु की है। आज सुबह परमार्थ सेवा की फूड बैन सातनपुर आलू मंडी पहुंची। राजीव साध एवं प्रमुख आलू वाली राजकुमार वर्मा की देखरेख में बैन के कर्मचारियों ने गरीबों को 5 में भोजन की थाली वितरित की। सस्ता भोजन मिलने की जानकारी मिलते ही बैन पर काफी भीड़ लग गई।
मंडी के किसानों पल्लेदारों ढिलिया वालों आदि लोगों ने स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया। सातनपुर मंडी आलू आढती एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर उर्फ रिंकू वर्मा ने साध समाज के परमार्थ संस्थान के द्वारा शुरू की गई फूड बैन की सुविधा की प्रशंसा करते हुए कहा है कि यह बहुत खुशी की बात है कि मंडी के किसानों पल्लेदारों ठिलिया वालों को अच्छी क्वालिटी का भोजन मात्र 5 रुपए में भोजन मिला है।
केशव भान साध परमार्थ संस्थान के अध्यक्ष है उन्होंने समाज के अंकित साध राजीव साध आदि के सहयोग से गरीबों के लिए सस्ते भोजन की व्यवस्था चालू की है। केशव भान साध ने एफबीडी न्यूज को बताया कि अभी तक सातनपुर मंडी तहसील सदर एवं मेला रामनगरिया में फूड बैन की सुविधा दी गई है। गरीबों के लिए यह सुविधा निरंतर चालू रहेगी उन्होंने समाज के सभी भाइयों से इस कार्य में जुड़ने का आवाहन किया है।
उन्होंने बताया कि थाली में मिक्स सब्जी आलू टमाटर आदि सब्जियां एवं पांच पूडी दी जाती है। यह सुविधा सप्ताह में 6 दिन चालू रहेगी बैन से प्रतिदिन 350 लोगों को भोजन खिलाया जाता है। जिसमें प्रतिदिन 6000 रुपयों का खर्चा आता है भोजन की व्यवस्था के लिए एडवांस बुकिंग की जाती है। अभी तक 180 दिनों की बुकिंग हो चुकी है कोई भी व्यक्ति 3500 रुपए एडवांस जमा कर 350 लोगों को भोजन खिलवा कर पुण्य कमा सकता हैं।
8 हजार रुपए जमा करने पर भोजन के अलावा मिठाई भी खिलाई जाएगी। बुकिंग कराने वाले लोग अपने आवास आदि स्थानों पर आदि स्थानों पर भोजन खिलवा सकते हैं। केशव भान ने बताया कि लोग भोजन वितरित करवाने के दौरान गुप्त का बोर्ड लगावाते हैं जिससे किसी को यह पता न चले कि भोजन किसकी ओर से खिलवाया गया है।