फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फर्रुखाबाद विकास मंच की बैठक के दौरान समाजसेवी मोहन अग्रवाल को शहद का छत्ता बताकर मधुमक्खियों की फौज होने की बात कही गई। फर्रुखाबाद विकास मंच के संयोजक मोहन अग्रवाल ने आज अपने आवास के निकट विकास मंच की मासिक बैठक का आयोजन किया। श्री अग्रवाल ने युवाओं को बेहतर जीवन जीने की शैली के बारे में व्यापक सलाह दी।
उन्होंने अपने लिए जिए तो क्या जिए की बात कहते हुए कहा कि जिसके दिल में संतोष नहीं है वह जिंदगी में सफल नहीं हो सकता है। आत्म संतोषी व्यक्ति ही सही दिशा की ओर बढ़ते हैं युवाओं के प्रति उनके परिवारी जनों की बहुत बड़ी उम्मीदें हैं। युवकों को मेहनत से धन कमाना चाहिए जो 5 हजार महीने से 20 हजार तक तथा लाखों रुपए प्रतिमाह भी कमा कमा कर अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं।
युवकों को सबसे पहले अपने परिवार की जिम्मेदारी निभानी चाहिए और बाद में समय निकालकर जनसेवा भी करनी चाहिए। जिंदगी में कर्म का बहुत बड़ा महत्व है गलत काम का परिणाम खराब होता है और अच्छे काम का नतीजा लाभदायक होता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि समाज सेवा के लिए संख्या बल की जरूरत नहीं है ईश्वर समाज सेवा के दौरान भाव देखता है।
उन्होंने युवकों से आवाहन किया कि वह फर्रुखाबाद विकास मंच को अच्छी दिशा दें और संगठन की निरंतर संख्या बढ़ाते रहें। भीड़ से ज्यादा विचारधारा की जरूरत होती है। भूखे व्यक्ति को रोटी खिलाएं ठंड से पीड़ित व्यक्ति को कंबल अथवा पुराना कपड़ा उपलब्ध कराना समाज सेवा है। श्री अग्रवाल ने 17 वर्ष पूर्व संगठन की शुरुआत करने की जानकारी देते हुए साथियों को कार्यक्रम के दौरान चुनाव का उल्लेख न किए जाने की सलाह दी।
समाजसेवी मोहन ने कहा कि फर्रुखाबाद विकास मंच सामाजिक संगठन है उसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है। हमारा मुख्य उद्देश्य जन सेवा करना है और पिछले कई वर्षों में हमने सामाजिक कार्य अपने पूरे मनोयोग से किया हैं। इस बार मार्च महीने से हम अपनी जलसेवा को जिले में और बड़े स्तर से शुरू करेगे। संगठन को घर पहुंचाने के लिए कई विंग बनाई जायेगी।
फर्रुखाबाद विकास मंच एक परिवार है, जिसमें की हजारों लोग शामिल है और उनका परिवार बढ़ रहा है। वह चाहते हैं कि विकास मंच का हर एक कार्यकर्ता अपने अपने मोहल्ले गली में दीन दुखियों वंचितों की मदद करें जिससे संगठन का मुख्य उद्देश्य फलीभूत हो सके।
नगर अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि मोहन भैया का सपना है कि शहर की हर गली में विकास हो संगठन की पकड़ मजबूत होनी चाहिए। श्री जैन ने साथियों से संगठन में और अधिक सहयोग करने की अपील करते हुए कि फर्रुखाबाद विकास मंच मधुमक्खियों के छत्ते की तरह है। जो जरूरत पड़ने पर अपनी ताकत दिखाता है जरूरत पड़ने पर हम समाज विरोधियों की आंख नोच लेंगे और हाथ भी तोड़ देंगे।
श्री जैन ने रिंकू राजपूत को युवा संगठन का नगर अध्यक्ष घोषित किया। कार्यक्रम का बेहतर ढंग से संचालन करने वाले शिक्षक वैभव सोमवंशी ने फर्रुखाबाद विकास मंच व संयोजक मोहन अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह मधुमक्खी का छत्ता है उनमें कुंटलो शहद भरा है। बैठक में वसीम खान उर्फ गुड्डू, भूपेश पथरिया अंकित कटियार, बिरजू बाल्मीकि सुमित भल्ला रिंकू राजपूत बृजेंद्र एडवोकेट नवनीत कनौजिया अमरदीप श्रीवास्तव सुरेंद्र पांडे प्रशांत मिश्रा आदि ने विचार व्यक्त किए।वक्ताओं ने संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए संगठन को हर संभव सहयोग देने का वादा किया।
नवनियुक्त युवा नगर अध्यक्ष का स्वागत
मोहन अग्रवाल आदि ने नवनियुक्त युवा नगर अध्यक्ष रिंकू राजपूत का फूल मालाओं से स्वागत किया। रिंकू राजपूत ने कहा कि जो जिम्मेदारी बड़े भाई मोहन अग्रवाल ने दी है वह उसका शत-शत पालन करेंगे। उनका उद्देश्य रहेगा कि फर्रुखाबाद के घर-घर तक फर्रुखाबाद विकास मंच की विचारधारा को पहुंचाया जाए। हर पीड़ित शोषित वंचित व्यक्ति को हम न्याय दिला सके इसके लिए कार्य किया जाएगा।
बैठक में अमन जैन, आकाश गुप्ता, शनि गुप्ता, दुष्यंत, जयवीर, ऋषि गुप्ता, सैफ, अंकुर मिश्रा, प्रथम मिश्रा, अवनीश गुप्ता, अभिषेक गिहार, गुड्डू वरसी, दीपक बाथम, आदि लोग उपस्थित रहे।