ससुराल वालों की पिटाई से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान: परिवार में कोहराम मचा

ससुराल वालों की पिटाई से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान: परिवार में कोहराम मचा
मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) ससुराल वालों की पिटाई से आहत युवक रितेश ने फांसी लगाकर जान दे दी। रितेश कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला चूड़ा जल्लापुर निवासी लालाराम राजपूत का 36 वर्षीय पुत्र था। रितेश की बीती रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई।

सुबह रितेश की पुत्री नव्या ने परिजनों को पिता  की मृत्यु होने की सूचना दी। मां जगरानी ने वताया कि रविवार को रितेश व पत्नी शांति देवी में झगड़ा हुआ था। शांति ने ससुराल में फोन से झगड़े की सूचना दी थी। ससुराल वालो ने आकर रितेश की पिटाई कर दी जिससे आहत होकर रितेश ने रात में कमरे के कुंडे से दुपट्टे से फांसी लगा ली। शांति देवी ने ही शव को फांसी से उतार लिया।

रितेश के भाई गोपी की सूचना पर उप निरीक्षक संजय कुमार मौर्य ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।