तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम घोषित: पैगंबर पर अभद्र टिप्पणी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) एल्डर्स कमेटी ऑफ बार एसोसिएशन ने तहसील सदर फर्रुखाबाद का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। एल्डर्स कमेटी ऑफ बार एसोसिएशन के सदस्य राम सनेही उर्फ मुन्ना यादव एडवोकेट ने बताया कि आज सदस्यता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। 17 जनवरी को आपत्तियां मांगी गई है 19 जनवरी को आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।

20 जनवरी को अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 21 जनवरी से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी 24 एवं 25 जनवरी को नामांकन के साथ ही नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 जनवरी को नाम वापस लिए जाएंगे 2 फरवरी को चुनाव के लिए मतदान होगा। एल्डर्स कमेटी बार एसोसिएशन के चेयरमैन विनोद कनौजिया एडवोकेट ने बताया की चुनाव प्रक्रिया मॉडल वायलॉज के अनुसार बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार ही होंगे।

अनेकों अधिवक्ताओं ने चुनाव लड़ने के लिए जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पैगंबर मोहब्बत पर अवैध टिप्पणी

थाना जहानगंज के ग्राम जरारी निवासी शादाब सिद्दीकी ने फेसबुक पर पैगंबर मोहम्मद एवं हिंदू देवी-देवताओं पर अवैध टिप्पणी करने वाले सलीम आज के विरुद्ध केस दर्ज कराया है घटना से मुस्लिम व हिंदुओं में रोष व्याप्त हो गया।