हादसे में साइकिल सवार की मौत: दावत पर बुलाकर दोस्तों ने ही कराई थी लाखों की लूट

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) हादसे में युवक रतन कुमार शाक्य की मौत हो जाने पर परिवार में कोहराम मच गया। रतन थाना मऊदरवाजा के ग्राम खेड़ा न्यामतपुर निवासी जगदीश चंद्र का 34 वर्षीय पुत्र था। रतन बीती रात मजदूरी करके साइकिल द्वारा घर जा रहा था। जब वह बीती रात 7.30 बजे बाईपास पशु बाजार के निकट से गुजर रहा था उसी समय किसी वाहन की जोरदार टक्कर लगने से रतन गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई ईएमटी ने रतन को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। घर न लौटने पर रतन की खोजबीन की गई तब परिजनों को पता चला कि वह लोहिया अस्पताल में भर्ती है। परिजन गंभीर घायल रतन को उपचार के लिए सैफई हॉस्पिटल ले जा रहे थे। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया परिजन शव को घर ले गए घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। बताया गया कि विवाहित रतन के दो बच्चे हैं रतन की मौत पर परिवार की महिलाएं बिलखती रही।

दावत के बहाने बुलाकर की गई थी लाखों की लूट

फर्रुखाबाद। दोस्तों ने ही दावत के बहाने बुलाकर संजीव बरतरिया के साथ ही उसके घर पर लाखों की नकदी व जेवरातों की लूटपाट की थी। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बीती देर रात मीडिया को बताया कि संदीप का रुपयों को लेनदेन का विवाद चल रहा था परिचित लोगों ने ही संदीप को दावत के बहाने घर पर बुलाया था। वही से लुटेरे संदीप की कार लेकर उसके घर गए और घर से नगदी व जेवरात ले गए।

संदीप का राजू राठौर से चेक बाउंस होने का मुकदमा चल रहा है। राजू आदि के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बताया गया कि संदीप ने जरूरत पड़ने पर राजू राठौर को बिना ब्याज पर रुपए उधार दिए थे। दबाव पड़ने पर राजू ने संदीप को 9 लाख रुपयों की चेक दी थी। चेक बाउंस हो जाने पर संदीप ने राजू पर अदालत में मुकदमा दायर कर दिया है। इसी रंजिश में राजू ने प्रेमपाल व कमल चौहान से मिलकर लूटपाट की योजना बनाई थी।

प्रेमपाल राजू के खेत का बटाईगीर है राजू व कमल संदीप की 50- 50 बीघा खेती बटाई पर करते हैं। संदीप जरूरत पड़ने पर प्रेमपाल के बच्चों की पढ़ाई घरेलू खर्चे के अलावा मकान का किराया भी देते थे। परसों रात यह वारदात कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी संदीप बिसारिया के साथ हुई है। संदीप शाम को वीजा कार से दावत खाने सातनपुर मंडी निकट निवासी प्रेमपाल के घर गए थे। संदीप वहां प्रेमपाल के साथ मुर्गे की दावत उड़ा रहे थे।

उसी दौरान वहां पहुंचे आधा दर्जन लोगों ने संदीप को पकड़ लिया। संदीप के मुंह पर टेप लगाया और पीछे हाथ बांधकर कमरे में बंद कर दिया। लुटेरे संदीप की जेब से चाबी निकालकर उसकी कार से सिविल लाइन पहुंचे। संदीप की कार को देखकर उनके बेटे ने गेट खोल दिया। लुटेरों ने गन से संदीप की पत्नी शिखा पुत्र विराट आदित्य एवं पिता देवेंद्र को खामोश रहने के लिए धमकाया। लुटेरों ने अलमारी लाकर तोड़कर लाखों के जेवरात लूटे।

लुटेरों ने संदीप की पत्नी व उनके पिता से सादा चेकों पर हस्ताक्षर कराए। पिता से स्टांप एवं सादा कागजों पर भी हस्ताक्षर कराए। लुटेरे हाथ बंधे संदीप को कार में बिठाकर सौरिख ले गए सुबह करीब 5 बजे संदीप को कार में छोड़ कर चले गए। किसी तरह संदीप ने हाथ खोले और सुबह घर पहुंचे। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की पुलिस ने संदीप के घर में सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

संदीप ने बताया कि थाना मेरापुर के ग्राम कुरार में मेरी जमीन है। कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम मुड़गांव का मूल निवासी प्रेमपाल मेरी जमीन को बटाई पर करते हैं उनके बुलावे पर दावत खाने गया था। मेरी पत्नी ने मसेनी मिथिलेश नगर निवासी लुटेरे राजू राठौर को पहचान लिया था। पहचाने जाने पर लुटेरों ने पत्नी को गोली मारने की भी धमकी दी थी। संदीप ने बताया की प्रेम पाल के घर बंधक बनाने के बाद लुटेरों ने 5 तोला वजनी सोने की चैन, 12 ग्राम वजनी सोने की दो अंगूठी, व 35 ग्राम वजनी सोने का कड़ा लूटा।

संदीप ने बताया कि करीब 40 45 लाख का नुकसान हुआ है। गन पकड़े हुए एक लुटेरा सीसीटीवी में कैद हो गया है। श्रीमती मिथिलेश ने मीडिया को बताया कि घर पर आए चारों लुटेरे चेहरे को ढके हुए थे।