फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) खेत में फसल देखकर घर जाते समय वृद्ध दफेदार की हादसे में मौत हो गई। कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला आजादनगर निवासी 65 वर्षीय दफेदार सायं संगीता मार्ग के अशोका कोल्ड स्टोरेज के निकट से गुजर रहे थे। उसी सामने से तेजी से आये युवक ने दफेदार को बाइक की जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर घायल दफेदार को सीएससी मोहम्दाबाद ले जाया गया।
डॉ सनी मिश्रा ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया दफेदार के 3 पुत्र हैं। पत्नी की एक वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
महिला होमगार्डों पर केस
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी सलामत अली मोहल्ले की महिला होमगार्ड रेखा सिंह उनके बेटे सूरजभान उर्फ जानू अन्य महिला होमगार्ड कमलेश, सुमन व 3-4 लोगों के विरुद्ध लाठी-डंडों से हमला कर घायल किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सलामत अली सुबह नमाज के बाद पत्नी के साथ टहल रहे थे उसी दौरान आरोपियों ने हमला कर दिया।
सलामत की पत्नी को धक्का देकर गिरा दिया जब महिला बेटों को बुलाने घर गई दौरान हमलावर सलामत को खीच कर कोतवाली ले गए। 26 जनवरी को होमगार्ड रेखा के पालतू कुत्ते ने सलामत के नाती को काट लिया था। शिकायत करने पर रेखा झगड़ा करने पर अमादा हो गई थी। दूसरी ओर से रेखा राठौर ने सलामत अली उनके बेटे अन्नू आफताब उर्फ चंदा एवं पुत्री चांदनी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई।
जीआरपी का सराहनीय कार्य
जीआरपी फतेहगढ़ के मुख्य आरक्षी सुशील कुमार आरक्षी रवि प्रकाश ने ट्रेन में मिली एलईडी टीवी यात्री चंद्रभान अग्रवाल सौंप दी। कन्नौज के मोहल्ला हर्ष नगर निकट जिया एकेडमी निवासी चंद्र प्रकाश अग्रवाल लखनऊ पैसेंजर ट्रेन से कन्नौज स्टेशन पर उतरे। जल्दबाजी में उनकी एलईडी टीवी ट्रेन में ही छूट गई। सूचना मिलने पर ट्रेन की सुरक्षा की ड्यूटी में लगे दीवान व सिपाही ने एलईडी टीवी को तलाश किया।