निर्दोष साबित करने वाले चर्चित लेखपाल ने रचा विरोधी प्रधान को बदनाम करने का षड्यंत्र

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) तहसील सदर के चर्चित लेखपाल प्रवीन दुबे ने स्वयं को पाक साफ साबित करने एवं विरोधी प्रधान को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा है। लेखपाल प्रवीन दुबे बीते दिन दो कथित पत्रकारों के साथ थाना नवाबगंज के ग्राम सादिकपुर निवासी नाथूलाल के घर गए। कथित पत्रकारों ने लेखपाल को पाक साफ साबित करने एवं ग्राम पंचायत दिलावल के प्रधान मोनू कठेरिया को बदनाम करने की वृद्ध शांति देवी वार्ता कर उनका वीडियो बनाया।

इसी दौरान लेखपाल ने वृद्धा शांति देवी के पास चारपाई पर बैठकर 27 सेकंड का वीडियो बनवाया। इस दौरान लेखपाल दुबे ने शांति देवी से पूछा कि तुम ढिलावल के लेखपाल को जानती हो तुम्हारी कभी ढिलावल के लेखपाल से बात हुई है। क्या तुमसे लेखपाल ने रुपए मांगे थे, महिला ने लेखपाल के सवालों का जवाब न में दिया।
लेखपाल प्रवीन दुबे ने एफबीडी न्यूज को बताया कि मेरे खिलाफ 5 लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाली वृद्धा शांति देवी ने स्वयं मेरी बेगुनाही का सबूत दे दिया है।

इससे साबित होता है कि मेरे विरुद्ध सुनियोजित ढंग से झूठी शिकायत कराई गई है।
मालूम हो शांति देवी ने 9 फरवरी को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर लेखपाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मेरी विरासत दर्ज करने के नाम पर 5 लाख रुपए मांगे हैं। इस मामले की जांच के लिए डीएम ने एसडीएम तहसीलदार व कानूनगो की जांच कमेटी बनाई है।

ग्राम पंचायत ढिलावल के प्रधान मोनू कठेरिया पीड़ित महिला की पैरवी में फतेहगढ़ गए थे। मोनू ने बताया कि लेखपाल प्रवीन दुबे बीते दिन दो कथित पत्रकारों के साथ पीड़ित वृद्धा शांति देवी के घर उस समय गए थे जब वृद्धा घर में अकेली थी। इसी दौरान लेखपाल ने वृद्धा को धमकाया कि मैं तुम्हें तुम्हारी जमीन दिलवा सकता हूं। प्रधान मोनू जमीन नहीं दिलवा पाएंगे तुम शिकायत करने के मामले में प्रधान मोनू का नाम लो मैं तुम्हारी मदद करूंगा मैं जो भी बात पूछूं उसका ना में जवाब देना।

प्रधान मोनू ने बताया की वृद्ध महिला का बेटा रामवीर उसी समय पर पहुंचा तो उसने लेखपाल से पूछा कि तुम यहां क्यों आए हो तो लेखपाल अपने साथी पत्रकारों के साथ यह कहते हुए घर से निकल गए कि अपनी मां से पूछो। बताया गया ग्राम कुइयाबूट निवासी कथित पत्रकार शिवम वर्मा व सुनील राठौर लेखपाल की पैरवी में गए थे। मोनू ने बताया किलेपाल के धमकाया जाने से वृद्धा शांति देवी डर के कारण काफी भयभीत हो गई थी।

error: Content is protected !!