डीएम से लूट की शिकायत निकली झूठी: सातनपुर मंडी में चोरी करने वाला धान सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) श्रीमती समीरा बेगम द्वारा आज जिलाधिकारी से लूट की की गई शिकायत जांच में झूठी निकली। थाना जहानगंज के ग्राम जरारी निवासी अशफाक की पत्नी समीरा बेगम घायल बेटी सना बानो के साथ डीएम से मिली। समीरा ने डीएम से शिकायत की की गली में पानी फेंकने के विवाद में पड़ोसी इफ्तिखार उनकी पत्नी हसीना बानो एवं उनकी बेटी शकीला व सायरा ने मारपीट की।

इफ्तिखार ने सिर में कैचा मार कर बेटी सना घायल कर दिया। इसी दौरान सना के टॉप्स व मेरा एक बुंदा नोचा गया थाने जाते समय रास्ता रोका गया। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह के निर्देश पर थाना जहानगंज पुलिस घायल युवती को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल ले गई। जहानगंज थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि दोनों पक्षों की महिलाओं में मारपीट हुई है लूट नहीं हुई है। दूसरा पीड़ित पक्ष थाने आया है अधिवक्ता ने एक पक्ष को फतेहगढ़ बुला लिया था।

चोरी के धान सहित गिरफ्तारी

आईटीआई चौकी पुलिस ने सेंट्रल जेल चौराहा निवासी शैलेंद्र सिंह चौहान को चोरी के 5 बोरा धान सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की घटना में प्रयोग किए गए ई-रिक्शा को भी कब्जे में लिया है। बीती रात सातनपुर मंडी के गार्ड ने शैलेंद्र सिंह को आढत से धान चुराते समय पकड़ लिया था। मोहल्ला बूरा वाली गली निवासी आढती दिनेश चंद गुप्ता ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

error: Content is protected !!