फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत एफबीडी न्यूज़ की खबर से काफी प्रभावित हुए हैं। श्री राजपूत ने लोकसभा के शून्य काल में जिले के पीड़ित आलू किसानों की समस्या को उठाया। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से कृषि मंत्री से मांग की कि जनपद फर्रुखाबाद सहित प्रदेश के आलू का निर्यात कराकर पीड़ित किसानों का उद्धार किया जाए।
उन्होंने मंत्री को अवगत कराया किए एशिया के आलू बाहुल्य जिला फर्रुखाबाद में आलू 150 रुपए से 300 रुपए प्रति कुंटल तक के भाव में बिक रहा है। जिससे आलू किसान काफी परेशान है। सांसद मुकेश राजपूत ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेवर से पीलीभीत 730 सी मार्ग के स्वीकृत किए जाने एवं टेंडर कराकर निर्माण कार्य शुरू कराए जाने के लिए प्रधानमंत्री व विभागीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया।
श्री राजपूत ने मंत्री को अवगत कराया कि इस मार्ग पर काली नदी गंगा नदी एवं काली नदी के पुल जर्जर हो गए हैं। जिनके स्थान पर नए पुल बनाए जाने की अति आवश्यकता है। सांसद मुकेश राजपूत के निजी सचिव अनूप मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया की सांसद राजपूत ने एफबीडी न्यूज की आलू किसानों की ज्वलंत समस्या बाली खबर को लोकसभा में उठाया है। आलू का निर्यात होने पर किसानों को फायदा हो सकता है।
मालूम हो कि एफबीडी न्यूज ने आज सायं किसानों की जबरदस्त आलू मंदी की समस्या की खबर डाली है। खबर में सातनपुर मंडी में 150 से 300 रुपए प्रति कुंतल तक के भाव में आलू बिकने बीकानेर से किसानों की बर्बादी का जिक्र किया गया।