जुआरी युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर दे दी जान: बाग में चलता है जुए का अड्डा

कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जुआरी युवक राम मिनिस्टर यादव ने पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। थाना कमालगंज के ग्राम संतोषपुर भोजपुर निवासी राजबहादुर का 35 वर्षीय पुत्र राम मिनिस्टर सुबह 10 बजे घर से निकल गया था। वह गांव के सामने ग्राम गांव के सामने गौसपुर निवासी पूर्व प्रधान अंसार के आम के बाग में गया था। राम मिनिस्टर ने आम के पेड़ में अंगौछे से गले में फंदा डालकर लटक गया।

करीब 3 बजे चरवाहों ने पेड़ पर शव को लटकते देखा। सूचना मिलने पर राम मिनिस्टर के परिजन मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी होते ही कमालगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह फोर्स को लेकर पहुंचे। सीओ व फॉरेंसिक टीम के इंतजार में काफी देर तक शव पेड़ से लटका रहा। बताया गया की बुग्गी चलाने वाला राम मिनिस्टर जुआ खेलने का आदी था।

अंसार के बाग में अक्सर जुड़ा होता था अंसार भी जुआ खेलने का आदी बताया गया। राम मिनिस्टर की मौत पर उसकी पत्नी आदि परिवार की महिलाएं बिलखती रही उसके तीन बच्चे हैं।

error: Content is protected !!