संकिसा फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) ट्रैक्टर की टक्कर से दुकानदार बाइक सवार कौशलेंद्र शाक्य शाक्य उर्फ केके की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। थाना मेरापुर के ग्राम नगला दुबे निवासी रामशरन का 30 वर्षीय पुत्र कौशलेंद्र सराय अगत में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता था। वह बाइक से घर जा रहा था जब कौशलेंद्र रात करीब 7.30 बजे ग्राम पुनपालपुर के सामने मोहम्मदाबाद मार्ग से गुजर रहा था।
उसी समय सामने तेजी से आए ट्रैक्टर चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना होते ही भयभीत चालक आलू से भरी ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर भाग गया। सड़क पर गिरने से कौशलेंद्र का सिर फट गया और उसकी तुरंत ही मौत हो गई। घटना के तुरंत ही पुलिस शव को थाने ले गई। गुस्साए ग्रामीणों ने दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर को तिरछा खड़ा किया सड़क पर लकड़ियां डालकर बाइके व साइकिल खड़ी की करके जाम लगाया।
इसी दौरान पुनपालपुर के जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा ट्रैक्टर को निकलवाने का प्रयास किया। जिसका गांव वालों ने जोरदार विरोध कर दिया समाचार लिखे जाने तक मौके पर सैकड़ों की भीड़ एकत्र रही।