फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंगों ने व्यापारी को पीट कर हजारों रुपए लूट लिए। थाना मऊदरवाजा के ग्राम गढ़िया ढिलावल निवासी इंद्रपाल बाथम की पत्नी विनीता ने गांव के हमलावर राकेश बाथम उनके पुत्र महावीर धनवीर एवं पत्नी कृष्णा देवी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के मुताबिक इंद्रपाल का पुत्र आकाश नाला बघार पर मछली बेच कर घर जा रहा था। जब वह रात 8 बजे गांव के मनोज के घर के पास से गुजर रहा था।
उसी दौरान पुरानी रंजिश में आरोपियों ने आकाश को पकड़ लिया और उसे गाली देने लगे। आकाश ने गाली देने का विरोध किया तभी सभी सभी लोग लात घूंसो से आकाश को पीटने लगे। मां विनीता ने बेटे आकाश को बचाने गई तो हमलावरों ने उसकी भी पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान आकाश की जेब से 6 हजार रुपए निकाले गए।
हाजी अहमद अंसारी की जमीन का फर्जी बैनामा
कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी निवासी हाजी अहमद अंसारी की जमीन का फर्जी बैनामा कर दिया गया है। इस मामले में थाना मऊदरवाजा के ग्राम बरौन निवासी रावेंद्र सिंह की पत्नी माध्वी सिंह ने अपने पति व जनपद व कोतवाली मैनपुरी के ग्राम खरपुरी निवासी दुष्यंत प्रताप एवं जनपद मैनपुरी के मोहल्ला नई बस्ती अग्रवाल निवासी दिनेश मिश्रा की पत्नी अनुराधा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शातिर रावेंद्र ने माधवी के साथ शादी के 7 साल पहले अपने पिता मुंशी सिंह के खेत की वसीयत पत्नी के नाम 12 अप्रैल 89 को करवा दी थी। 15 सितंबर 2020 को रावेंद्र ने गलत तथ्य दर्शा कर इसी जमीन की अपने नाम पावर आफ एटार्नी लिखवाई और 3 दिन बाद 18 सितंबर 2020 को 0.0814 हेक्टयर जमीन का बैनामा दुष्यंत के नाम तथा इतनी ही जगह का बैनामा अनुराधा के नाम कर दिया।
जबकि दूसरा जबकि राघवेंद्र वर्ष 2002 में आधी जमीन का बैनामा हाजी अहमद अंसारी को कर चुके थे। शातिर राघवेंद्र ने जमीन को लेकर कई फर्जी वाले किए फर्जीवाड़े का विरोध करने पर राघवेंद्र दुष्यंत एवं अनुराधा ने माधवी को धमकाया और कहा कि तुम हाजी अहमद की मदद नहीं करोगी। इसी दौरान माधवी व उसकी बेटी को मार डालने की भी धमकी दी गई। भयभीत माध्बी अपनी बेटी को लेकर मैनपुरी के ग्राम करपुरी मायके चली गई है।