फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) एसडीएम कायमगंज के जुर्माना वाले तुगलकी फरमान से पीड़ित अधेड़ दिव्यांग उदय पाल लोदी ने कीटनाशक जहर पी लिया। हालत गंभीर होने पर उदय पाल को सीएससी कायमगंज से लोहिया के लिए रेफर किया गया है। कोतवाली कायमगंज के ग्राम हल्दीखेड़ा निवासी अधेड़ उदयपाल लोधी आदि अनेकों ग्रामीणों को वृक्षारोपण के लिए पट्टे पर जमीन दी गई थी।
प्रधान ने ग्राम समाज की जमीन भू माफियाओं से मुक्त करवाकर आवंटित कराई थी। उदय पाल ने बड़ी मेहनत कर जमीन को समतल कर उपजाऊ बनाया। बार-बार पौधे नष्ट किए जाने से परेशान उदयवीर ने खेत में सरसों की फसल बोयी है। राजस्व विभाग ने सरसों की फसल काटने पर रोक लगा दी। एसडीएम ने फरमान जारी कर दिया की पट्टा जमीन पर फसल करने वाले किसानों से प्रति बीघा 5 हजार रुपए जुर्माना देना होगा।
इसी बात की जानकारी मिलने पर उदय पाल ने आज आत्महत्या करने के लिए कीटनाशक जहर पी लिया। ग्राम पंचायत सवितापुर की पूर्व प्रधान शहाना बेवी ने बताया कि हल्दी खेड़ा आदि गांव के 67 लोधी व दलित समाज के गरीबों को को 5 से 15 बीघा तक जमीन के पट्टे किए गए थे। उन्होंने बताया उदय पाल एक हाथ न होने के कारण दिव्यांग है उसकी पत्नी के दोनों पैर नहीं है एक 8 साल का बच्चा है।
उदय पाल ने बड़ी मेहनत से खेत में सरसों की फसल तैयार की है एसडीएम ने 5 हजार प्रति बीघा जुर्माना अदा करने का नोटिस दिया है। प्रधान ने बताया कि ग्राम बिहारीपुर मधवापुर के पाल एवं यादव लोगों ने ग्राम समाज की 100- 200 बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा था। जिसको प्रयास करके मुक्त कराया गया किसान यूनियन का नेता बताने वाले शिवम बघेल गरीब पट्टेदारों से रुपयों की जबरन अवैध वसूली करने का प्रयास कर रहा है।
शिवम ने पट्टेदारों से कहा कि मुझे 5- 5 हजार रुपए दो नहीं तो मैं शिकायत करके तुम लोगों के पट्टे निरस्त करा दूंगा। शिवम ने हरे अंगौछे देकर दबंगों को किसान यूनियन का सदस्य बनाकर ताकतवर बनाया है। यह लोग एक दलित महिला के साथ मारपीट भी कर चुके हैं।
मालूम हो कि बीते दिन ही कई पट्टेदारों ने पूर्व प्रधान शहाना बेबी के साथ भू माफियाओं की जिला मुख्यालय पर की थी।












