फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) गांव के दबंगों ने गरीब विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। पुलिस ने न तो घटना की रिपोर्ट दर्ज की है और न ही पीड़ित महिला का डॉक्टरी परीक्षण कराया है। जिससे ग्रामीणों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम छगन नगला भिडौर की 27 वर्षीय गरीब विधवा महिला 16 फरवरी की शाम करीब 7.30 बजे खेतों में शौच करने गई थी।
उसी दौरान गांव के प्रदीप लोधी पुत्र पंचम लाल एवं ललित मोहन लोधी पुत्र राजकुमार ने जबरन महिला को पकड़ लिया। दोनों युवक महिला को खींचकर अपने खेत की झोपड़ी में ले गए। वहां दोनों युवकों ने विधवा के साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला ने जब विरोध किया तो अश्लील गालियां देकर उसकी पिटाई की गई। जाते समय पीड़िता को धमकी दी कि यदि किसी से भी इस बार की शिकायत की तो तुझे व तेरे बच्चों को जान से मार डालेंगे।
गरीब महिला दरदोजी का कार्य कर गुजारा करती है। उसके 4 बच्चे हैं और पति की करीब 4 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। महिला अपने बेटे के साथ घटना वाली रात रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई। पुलिस ने उसे वापस लौटा दिया पीड़ित महिला दूसरे दिन तहरीर लेकर थाने गई पुलिस ने महिला की तहरीर ले ली। लेकिन ना तो रिपोर्ट दर्ज की और ना ही उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया है।
पुलिस दुष्कर्मियों की तलाश में गांव गई पुलिस की भनक लगते ही दुष्कर्मी गांव से भाग गए। बताया गया कि प्रदीप शादीशुदा है जबकि ललित मोहन अविवाहित है। ग्रामीणों ने बताया एसएसआई सोहेल खान इस मामले की जांच पड़ताल करने आए थे। पुलिस को घटनास्थल गेहूं के खेत में महिला का लोटा व शाल पड़ी मिली थी। गेहूं की फसल भी टूटी देखी गई।
पुलिस ने गेहूं की टूटी फसल का वीडियो एवं घटनास्थल का नक्शा भी बनाया था। कई बार संपर्क किए जाने पर एसएसआई सोहेल खान का फोन नहीं उठा। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक सुशील शाक्य को भी घटना की जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की फरियाद की है। संपर्क किए जाने पर मऊदरवाजा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आमोद कुमार सिंह ने एफबीडी न्यूज को बताया कि उन्हें ऐसी घटना की जानकारी नहीं है और न ही कोई तहरीर मिली है।
इंस्पैक्टर से बात होने के बाद थाने के सिपाही योगेश कुमार ने गांव में फोन कर पीड़ित महिला को तहरीर बदलवाने के लिए थाने लाने का हुक्म दिया है। संपर्क किए जाने पर थाना मऊदरवाजा के सिपाही योगेश कुमार ने एफबीडी न्यूज को बताया कि एसएसआई सोहेल खान ने महिला को तहरीर बदलवाने के लिए थाने बुलवाया है। सिपाही ने बताया कि इस मामले की जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साहब को भी है।












