खबर का असर: एसपी की डांट पर दौड़े इंस्पेक्टर, विधवा की रिपोर्ट दर्ज कर कराया मेडिकल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) एफबीडी न्यूज की सटीक न्यूज़ का जबरदस्त असर हुआ है। पुलिस ने आनन-फानन में रेप पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल कराया है। एफबीडी न्यूज ने आज दोपहर 1.50 बजे थाना मऊदरवाजा के ग्राम छगन नगला भिडौर निवासी गरीब विधवा के साथ हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज न किए जाने की खबर डाली थी।

खबर से पुलिस महकमें में जबरदस्त हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेकर थानाध्यक्ष मऊदरवाजा की जमकर क्लास लगाई और उन्हें तुरंत ही पीड़िता का मेडिकल कराने एवं रिपोर्ट दर्ज करने की हिदायत दी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमोद कुमार सिंह तुरंत ही विभागीय वाहन से छगन नगला पहुंचे।

पुलिस वाहन से पीड़िता को गांव से थाने ले जाया गया और वहां से महिला पुलिसकर्मियों के साथ पीड़िता को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। पीड़िता का मेडिकल कराने की कार्यवाही की गई। थाना पुलिस ने 3.29 बजे अपराध संख्या 60/ 23 धारा 376 डी 323 504 व 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली।

पुलिस ने मुकदमे में गांव के प्रदीप पुत्र पंचम लाल ललित मोहन पुत्र राज कुमार को आरोपी बनाया है। मुकदमे की विवेचना स्वयं इंस्पेक्टर आमोद कुमार सिंह ने ग्रहण की है। गरीब विधवा पीड़िता को न्याय दिलाए जाने की पहल करने के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की प्रशंसा की जा रही है।

error: Content is protected !!