फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) माफिया को संरक्षण देकर जमीन पर कब्जा करवाने वाले दरोगा ने प्रधान के साथ भी बदसलूकी की है। शिकायत मिलने पर एसपी ने सीओ को जांच सौंपी है। थाना शमशाबाद ग्राम पंचायत अज़ीज़ाबाद के प्रधान महेश चंद्र एवं उनके प्रतिनिधि धर्मेंद्र राजपूत ने पुलिस अधीक्षक से हलका इंचार्ज अमित कुमार की शिकायत की है। एसपी ने मामले की जांच सीओ कायमगंज को दी है।
एसपी को अवगत कराया गया कि हलका इंचार्ज अमित कुमार आए दिन मुझे व गांव के अन्य व्यक्तियों के साथ गाली गलौज करते हैं। दरोगा ने दबंग व अपराधी प्रवृति के व्यक्तियों से मिलकर ग्राम समाज की जमीन पर दबंगों का कब्जा करवाया है। मुझे व अन्य कई ग्राम वासियों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। हलका इंचार्ज ने प्रधान से भी अभद्र व्यवहार किया है जिसके कारण ग्रामीणों में भय के साथ जबरदस्त रोष व्याप्त है।
आरोप लगाया गया कि दरोगा के इशारे पर ग्राम वासियों की संक्रमणीय भूमि पर दबंगों अपराधी व्यक्ति कब्जा करवाया हैं। दरोगा ने ग्राम अलमापुर निवासी जयवीर पुत्र तोलाराम को अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कराया है। जबकि जय वीर के नाम अजीजाबाद में कोई भी भूमि नहीं है। प्रधान व उनके पीड़ित प्रतिनिधि धर्मेंद्र राजपूत ने एसपी से हलका इंचार्ज के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने की फरियाद की है।
दरोगा अमित कुमार का प्रधान महेश चंद्र से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें दरोगा अमित कुमार ने पुलिसिया लहजे में प्रधान को हड़का कर गुंडागर्दी कराने का आरोप लगाया है।












