फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बाइक चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है। कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। कोतवाली फतेहगढ़ के जेएनवी रोड हाथीखाना निवासी
अधेड़ रमेश चंद्र पाल बाइक नंबर यूपी 76 जे/ 5510 को लेकर आज फतेहगढ़ मुख्यालय गए थे। रमेश ने दोपहर 11 बजे डीएम कार्यालय परिसर में ताला लगाकर बाइक खड़ी कर दी।
वह कचहरी में अधिवक्ता से मिलकर करीब 11.30 बजे वापस लौटे। इसी दौरान उनकी बाइक चुरा ली गई। दूध डेरी का काम करने वाले रमेश बाइक गायब हो जाने पर हैरान हो गए उन्होंने तुरंत ही रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने शाम 7 बजे तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इंस्पेक्टर सचिन सिंह ने एफबीडी न्यूज़ को बताया की बाइक चोरी के बारे में जानकारी नहीं है यदि चोरी हुई होगी तो रिपोर्ट दर्ज हो जाएगी।
रमेश चंद ने बताया कि मैंने कोतवाली में जाकर तहरीर इंस्पेक्टर को दी थी। इंस्पेक्टर ने कहा कि जांच कराएंगे उनके कहने पर तहरीर कार्यालय में मुंशी को दे आया था। शाम 4 बजे एफआईआर की कॉपी लेने गया तो उसी मुंशी ने बताया कि अभी इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश नहीं दिया है आदेश होने पर ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। अदालत में बैठे जिलाधिकारी ने बाइक चोरी की जानकारी मिलने पर सीसीटीवी फुटेज दिखाने का निर्देश दिया।
शातिर चोर डीएम कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। बाइक चुराने वाला युवक थोड़ी देर तक बाइक के आसपास रहा बाइक के ऊपर भी बैठा। उसने 12.08 बजे बाइक के हैंडल का लॉक तोड़ दिया। बाइक को पैदल हीं डीएम कार्यालय के सामने गेट से ले गया। बताया गया की गेट पर वाहन ठेकेदार ने युवक से पूछा तो चोर ने बताया कि बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है अभी लौट कर आते हैं। सिर पर सफेद टोपी लगाने वाला शातिर चोर मुंह पर सफेद रंग का रुमाल भी बांधे था।
चोरी की घटना से यह साबित होता है कि जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में भी चोर घूमते हैं डीएम की कार खड़े होने वाली स्थान से चंद कदम दूरी से ही बाइक की चोरी हुई है। सभागार के गेट के बाहर होमगार्ड के जवान तैनात रहते हैं। डीएम कार्यालय परिसर के दक्षिणी और कचहरी जाने वाले रास्ते के नुक्कड़ पर न्यायालय की सुरक्षा में कई पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। देखा जाता है कि ऐसे पुलिसकर्मी दिन भर मोबाइल चला कर या आपस में बातचीत कर समय बिताते हैं।
रमेश चंद ने रिपोर्ट दर्ज न होने पर हैरानी जताते हुए कहा कि मैंने वर्ष 2009 में बाइक खरीदी थी। तहरीर इंस्पेक्टर को दी थी उनके कहने पर ऑफिस में देकर आया। 4 बजे रिपोर्ट की नकल लेने गया था इंस्पेक्टर का आदेश न होने के कारण रिपोर्ट नहीं लिखी गई। बाइक चले जाने से मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।
फर्रुखाबाद में बाइक चोरी
कोतवाली के मोहल्ला शांति नगर नगला पजावा निवासी अवधेश दुबे की भी बीते दिन बाइक चुरा ली गई पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।












