फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) थाना पुलिस ने शिक्षक के घर में महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थाना मऊदरवाजा के ग्राम कुइयांबूट निवासी शिक्षक अनुवेश वर्मा के घर में दोपहर 11 बजे से भजन कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था। दोपहर एक बजे 10-12 लोग घर में घुस गए। जिन्होंने शिक्षक की पुत्रवधू दीपिका वर्मा को गाली देते हुए अभद्रता की। विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो गए।
शिवम वर्मा की पत्नी दीपिका वर्मा ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि घर में घुसने वाले लोगों ने महिलाओं का वीडियो बनाया। इस दौरान ग्राम कुइयांबूट निवासी नन्हे लाल अपने साथियों के साथ चार पहिया वाहन नंबर यूपी 84 एके/0 725 से भाग गए। दीपिका वर्मा ने थाना पुलिस से कार्रवाई करने की फरियाद की। पुलिस ने शिशुपाल राजेश अरविंद अजय प्रताप एवं रघुराज नामक व्यक्तियों को 5 को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
जनपद मैनपुरी थाना भोगांव क्षेत्र के लोगों को पता चला कि शिक्षक के आवास में उनके गुरु को बदनाम करने के लिए गुरु का फोटो लगाकर गलत प्रवचन करके दक्षिणा ली जा रही हैं। जबकि उनके गुरु दक्षिणा नहीं लेते हैं। इसी बात को साबित करने के लिए वीडियो बनाई गई। शिवम वर्मा ने रिश्तेदारों को फंसाने के लिए पुलिस को बताया कि इन लोगों को काला झाला निवासी रिश्तेदारों ने भेजा है।
मालूम हो कि शिवम का काला झाला निवासी रिश्तेदारों से विवाद चल रहा है। शिवम के घर पर कीर्तन करने वाला व्यक्ति भोगांव क्षेत्र का रहने वाला बताया गया। शिवम वर्मा ने एफबीडी न्यूज को बताया कि मेरे यहां कोई भी बाहरी व्यक्ति कीर्तन नहीं कर रहा था। मेडिकल चौकी इंचार्ज जितेंद्र पटेल ने बताया कि दीपिका के घर में घुसने वाले पांचों व्यक्ति भोगांव क्षेत्र के रहने वाले थे। जिनका शांतिभंग करने पर चालान कर दिया गया है।